Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Pre-Placement Success 260 Students Receive Job Offers Ahead of Campus Drive

प्री-प्लेसमेंट में 260 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर

Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के 260 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट में नौकरी के प्रस्ताव मिले हैं। पिछले साल यह संख्या 192 थी। एक दिसंबर से कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव शुरू होगा और तीन सौ से अधिक कंपनियों के आने...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 12 Nov 2024 10:21 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। प्री-प्लेसमेंट में आईआईटी बीएचयू के 260 छात्र-छात्राओं को जॉब आफर मिला है। यह सभी अलग-अलग कंपनियों में इंटर्नशिप कर रहे हैं। पिछली बार 192 छात्र-छात्राएं प्री-प्लेसमेंट में चयनित हुए थे। कैंपस में एक दिसंबर से प्लेसमेंट ड्राइव शुरू होगा। इसकी तैयारियां चल रही हैं। इस बार तीन सौ ज्यादा कंपनियों के कैंपस में आने की उम्मीद है। इसके लिए रजिट्रेशन शुरू हो गया है। प्री-प्लेसमेंट में इस बार चयनित छात्रों की संख्या बढ़ने से कैंपस इंटरव्यू के लिए ज्यादा कंपनियों के आने की उम्मीद है। हालांकि इस बार आईआईटी ने अब तक के प्री-प्लेसमेंट के पैकेज जारी नहीं किए हैं। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि संस्थान को अभी बड़े पैकेज का इंतजार है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें