Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Placement Phase II Begins January 960 Students Offered Jobs

आईआईटी में जनवरी के पहले हफ्ते से प्लेसमेंट

Varanasi News - वाराणसी के आईआईटी बीएचयू में दूसरे चरण का प्लेसमेंट जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगा। इस चरण में ऑनलाइन साक्षात्कार होंगे और 30 अप्रैल तक चलेंगे। पहले चरण में 1506 छात्रों में से 960 को जॉब ऑफर मिले...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 31 Dec 2024 07:49 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में दूसरे चरण का प्लेसमेंट जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगा। इसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं। दूसरे चरण में ज्यादातर कंपनियां ऑनलाइन साक्षात्कार करती हैं। वहीं दूसरे चरण का प्लेसमेंट 30 अप्रैल तक चलेगा। कंपनियां आईआईटी को अपनी मांग भेजती हैं। इसके अनुसार प्लेसमेंट सेल आईआईटी छात्रों का चयन कर साक्षात्कार का मौका देता है। पहले चरण का प्लेसमेंट 8 दिसंबर तक चला। इसमें पंजीकृत 1506 छात्र-छात्राओं में 960 को जॉब ऑफर मिला। इसमें 262 विद्यार्थियों का प्री-प्लेसमेंट भी शामिल है। वहीं 399 छात्र-छात्राओं को पेड इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। अब तक हुए प्लेसमेंट में 1.65 करोड़ का उच्चतम पैकेज मिला है। आईआईटी में इस बार 10 छात्रों को कैंपस प्लेसमेट में एक करोड़ का पैकज मिला। वहीं इस बार ऑफ कैंपस में भी दो छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का ऑफर मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें