Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Model United Nations 2023 Diplomatic Summit on Global Issues

आईआईटी में वैश्विक मुद्दों पर जुटेंगे युवा राजनयिक

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू का 13वां वार्षिक मॉडल यूनाइटेड नेशंस सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो रहा है। इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत और विदेशों से युवा राजनयिक भाग लेंगे। वे महिला सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय कानून...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 20 Feb 2025 11:47 PM
share Share
Follow Us on
आईआईटी में वैश्विक मुद्दों पर जुटेंगे युवा राजनयिक

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के सालाना मॉडल यूनाइटेड नेशंस का 13वां संस्करण शुक्रवार से संस्थान परिसर में शुरू होगा। इस तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के साथ ही विदेशों से भी युवा राजनयिक शामिल होंगे। युवा राष्ट्रीय और वैश्विक कूटनीतिक मुद्दों के साथ ही महिला सुरक्षा, अंतरराष्ट्रीय कानून सहित अन्य मुद्दों पर विमर्श करेंगे। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि ऑटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चर्स के डायरेक्टर जनरल विनी मेहता होंगे। 2012 में आईआईटी बीएचयू की स्थापना के साथ ही आयोजित होने वाले एमयूएन में देश और दुनिया से अब तक 5100 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले चुके हैं। यह देश के सबसे प्रतिष्ठित एमयूएन सम्मेलनों में से एक माना जाता है। मॉडल यूनाइटेड नेशंस के महासचिव रॉन रेक्सी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय आयोग फॉर कोऑपरेशन विद यूनेस्को और भारत एवं भूटान के लिए संयुक्त राष्ट्र सूचना केंद्र द्वारा मान्यता प्राप्त आईआईटी बीएचयू एमयूएन एक प्रमुख मंच है जहां वैश्विक मुद्दों, नीति निर्माण और रणनीतिक वार्ताओं पर गहन चर्चा की जाती है। इसके पिछले संस्करणों को भारत के प्रधानमंत्री और वेनेजुएला, मंगोलिया और रोमानिया के राजदूतों सहित प्रमुख राजनयिकों का समर्थन भी प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में शुक्रवार को उद्घाटन समारोह के बाद आठ सत्रों में गहन बहस, संकट वार्ता और नीति-निर्णय की प्रक्रियाएं चलेंगी। सम्मेलन 23 फरवरी को समापन समारोह के साथ समाप्त होगा।

इस वर्ष के सम्मेलन में सात समितियां शामिल हैं जो विभिन्न भू-राजनीतिक और घरेलू मुद्दों पर चर्चा करेंगी। इनमें संयुक्त राष्ट्र महासभा जीए लीगल, संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद, अखिल भारतीय राजनीतिक दलों की बैठक, संयुक्त संसदीय समिति, संयुक्त राष्ट्र महिला स्थिति आयोग, अपरिहार्यकरण और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा समिति और अंतरराष्ट्रीय प्रेस शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें