सात दिवसीय सेमिनार का समापन
आईआईटी बीएचयू में 'नशे की लत के बीच जटिल प्रभाव को समझना' विषयक सात दिवसीय सेमिनार का समापन हुआ। मुख्य अतिथि प्रो. पंकज सेठ ने कोविड-19 के मस्तिष्क अनुभागों का अध्ययन किया। अन्य विशेषज्ञों ने भी विचार...
वाराणसी संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में चल रहे ‘नशे की लत के बीच जटिल प्रभाव को समझना विषयक सात दिवसीय सेमिनार का गुरुवार को समापन हो गया। आयोजन फार्मास्युटिकल इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी विभाग में हुआ। मुख्य अतिथि नेशनल ब्रेन रिसर्च सेंटर के प्रो. पंकज सेठ ने कोविड-19 रोगियों के मस्तिष्क अनुभागों का अध्ययन करने के लिए हिस्टोलॉजिकल स्टेनिंग तकनीकों के बारे में बताया। उन्होंने कोविड से जुड़ी न्यूरोलॉजिकल जटिलताओं के बारे में भी जानकारी दी। न्यूजीलैंड के विक्टोरिया विश्वविद्यालय की प्रो. ब्रोंविन किवेल और ऑस्ट्रेलिया की डॉ. ली वॉकर ने भी विचार रखे। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि ऐसे सेमिनारों से जानकारी के आदान-प्रदान का मौका मिलता है। इस दौरान आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार, रिसर्च एंड डेवलपमेंटडीन प्रो. विकास दुबे, प्रो. एस. हेमलता, पूर्व प्रमुख प्रो. सुशांत कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।