आईआईटी बीएचयू में सेमिनार
वाराणसी में आईआईटी बीएचयू में न्यूरो साइंस पर सेमिनार आयोजित किया गया। इस सात दिवसीय सेमिनार में 36 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रो. एसएन संखवार ने युवा न्यूरोसाइंटिस्ट्स को आधुनिक प्रबंधन...
वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में न्यूरो साइंस विषय पर सेमिनार हुआ। सात दिवसीय सेमिनार में अलग-अलग देशों से 36 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। मुख्य अतिथि प्रो. एसएन संखवार ने कहा कि युवा न्यूरोसाइंटिस्ट्स को आधुनिक प्रबंधन रणनीतियों से लैस करना जरूरी है। शैक्षणिक सत्र के आरंभ में मलेशिया के पुत्रा यूनिवर्सिटी के प्रो. माइकल ने अल्जाइमर और द्विध्रुवीय रोगों के अध्ययन की नई तकनीकों पर प्रकाश डाला। आईआईटी बीएचयू के निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने न्यूरो साइंस के महत्व पर जोर दिया। डॉ. विनोद तिवारी ने विचार व्यक्त किया। इस मौके पर एमके ठाकुर, डॉ. रजनीकांत मिश्रा, डॉ. विनोद तिवारी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।