Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीIIT BHU Graduation Ceremony Unique Gift for Chief Guest Dr Dharmendra Pradhan

आईआईटी: कांसे की सरस्वती प्रतिमा से शिक्षामंत्री का होगा स्वागत

आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान को मां सरस्वती की गुलाबी मीनाकारी की कांसे की प्रतिमा भेंट की जाएगी। यह दीक्षांत समारोह 28 अक्तूबर को होगा। इस प्रतिमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 26 Oct 2024 03:01 AM
share Share

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में अबकी मुख्य अतिथि को खास बनारसी तोहफा दिया जाएगा। इस तोहफे के लिए गुलाबी मीनाकारी के प्रसिद्ध कारीगरों से आईआईटी ने संपर्क साधा है। मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान को संस्थान मां सरस्वती की प्रतिमा भेंट करेगा। 28 अक्तूबर को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए लगभग एक दर्जन सैंपल के बीच यह स्मृति चिह्न चुना गया है। केंद्रीय शिक्षामंत्री की तरफ से मुख्य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होने की स्वीकृति के बाद आईआईटी में तैयारियां तेज हो गई थीं। स्वागत और स्मृति चिह्न के लिए संस्थान के अधिकारियों ने काफी माथापच्ची की। तय हुआ कि केंद्रीय मंत्री को ऐसी यादगार भेंट की जाए, जिससे शिक्षा और संस्कृति के साथ ही काशी की पहचान भी जुड़ी हो। काफी खोजबीन के बाद गुलाबी मीनाकारी की कांसे की प्रतिमा का चयन किया गया। गुलाबी मीनाकारी के प्रतिष्ठित कारीगार कुंजबिहारी से संपर्क के बाद आईआईटी के अधिकारियों और दीक्षांत आयोजन समिति ने कई सैंपल देखे। इनके बीच से मां सरस्वती की प्रतिमा चुनी गई।

कुंजबिहारी ने बताया कि कांसे की यह प्रतिमा लगभग एक किलोग्राम वजन की होगी। इसपर गुलाबी मीनाकारी का काम किया जाएगा। प्रतिमा के ऊपर छत्र होगा और मां सरस्वती की सितार वादन की भंगिमा को दर्शाया जाएगा। प्रतिमा के बेस पर आईआईटी बीएचयू का लोगो और संदेश होगा। शनिवार तक यह प्रतिमा आईआईटी को मिल जाने की उम्मीद है।

दूसरी बार दीक्षांत में आएंगे केंद्रीय मंत्री

आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह में दूसरी बार कोई केंद्रीय मंत्री दीक्षांत संबोधन देंगे। इससे पहले 2019 के दीक्षांत समारोह में एमएचआरडी मंत्री रमेश पोखरियल निशंक ने आईआईटी के छात्रों को संबोधित किया था। 13वें दीक्षांत समारोह में केंद्रीय शिक्षामंत्री डॉ. धर्मेंद्र प्रधान छात्रों को दीक्षांत संबोधन देंगे।

आईआईटी के दीक्षांत समारोहों के मुख्य अतिथि

1. पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम

2. राजेंद्र सिंह मैगसेसे अवार्डी

3. वंदना शिवा, नवदान्य की संस्थापक

4. प्रो. अनिल गुप्ता, हनीबी नेटवर्क के संस्थापक

5. पद्मश्री डॉ. अशोक झुनझुनवाला

6. किरण कार्निक, निदेशक आरबीआई

7. डॉ. जी सतीश रेड्डी, चेयरमैन डीआरडीओ

8. रमेश पोखरियाल, मानव संसाधन विकास केंद्रीय मंत्री

9. जय चौधरी, सीईओ साइबर सिक्योरिटी

10. एस. सोमनाथ, इसरो चेयरमैन

11. डॉ. वीके सारस्वत, चांसलर जेएनयू

12. डॉ. समीर वी. कामत, डीआरडीओ चेयरमैन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें