Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीIIT BHU Graduation Ceremony Medal Distribution and Celebrations

सीनियरों की उपलब्धि खास बनाने में जुटे रहे जूनियर

वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर रविवार को पूर्वाभ्यास हुआ। समारोह में 53 मेधावियों को मेडल और 7 को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मुख्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 27 Oct 2024 11:43 PM
share Share

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह की पूर्व संध्या पर रविवार को पूर्वाभ्यास हुआ। इसमें उपाधि और मेडल पाने छात्र-छात्राएं शामिल हुए। स्वतंत्रता भवन में आयोजित पूर्वाभ्यस में निदेशक के साथ ही अन्य शिक्षक भी रहे। दीक्षांत के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही 6 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। आईआईटी बीएचयू के दीक्षांत समारोह को लेकर देर रात तक तैयारियां चलती रहीं। शिक्षकों के साथ ही छात्र-छात्राएं भी इसमें जुटे रहे। अपने सीनियर्स की उपलब्धि को खास बनाने के लिए जूनियर देर रात तक मेहनत करते रहे। समारोह के लिए स्वतंत्रता भवन को फूलों और रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। विद्यार्थियों ने जगह-जगह रंगोली भी बनाई। सोमवार को दीक्षांत समारोह में 53 मेधावियों को मेडल और 7 को विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। वहीं 1954 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएगी। मेडल और उपाधि पाने वाले सभी विद्यार्थी आईआईटी पहुंच गए हैं। उनके और परिजनों के रुकने के लिए परिसर के ही हॉस्टल में व्यवस्था की गई है। समारोह में अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. कोटा हरिनारायन करेंगे। दीक्षांत समारोह का क्रियान्वयन सीनेट अध्यक्ष और संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. श्याम बिहारी द्विवेदी, सह शैक्षणिक अधिष्ठाता, स्नातक प्रो. इंद्रजीत सिन्हा, सह शैक्षणिक अधिष्ठाता, कोर कोर्सेज प्रो. अनुराग ओहरी, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव करेंगे।

उत्तरीय और सदरी लेने के लिए लगी रही कतार

दीक्षांत समारोह में मेडल और उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं को उत्तरीय और सदरी आईआईटी दे रहा है। इसके लिए पहले ही विद्यार्थियों से 1500 रुपए लेकर पहले से रजिस्ट्रेशन करवा लिया गया है। रविवार को जब विद्यार्थी पूर्वाभ्यास में शामिल होने पहुंचे तो उत्तरीय और सदरी लेने वालों की कतार लगी रही। उधर पासआउट छात्र-छात्राएं लंबे समय बाद एक दूसरे मिलने की खुशी चेहरे पर झलक रही थी। सभी एक दूसरे साथ कैमरे में यादें कैद करते दिखे। कोई गले मिल रहा था तो कोई सेल्फी ले रहा है। स्वतंत्रता भवन के बाहर सेल्फी पॉइंट भी लगाया है। इसमें उपाधिधारक अपने दोस्तों और परिजनों के फोटो खिंचवाते दिखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें