आईआईटी कैंपस प्लेसमेंट: पहले दिन 10 छात्रों को मिला एक करोड़ का जॉब ऑफर
Varanasi News - आईआईटी बीएचयू ने पहले दिन के कैंपस प्लेसमेंट का रिजल्ट जारी किया है। 89 कंपनियों ने 170 छात्रों को जॉब ऑफर किया है, जिसमें 10 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है। पिछले साल की तुलना में...
वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू ने पहले दिन के कैंपस प्लेसमेंट का रिजल्ट रविवार को जारी कर दियाÜÜ। इसके मुताबिक 89 कंपनियों ने 170 छात्र-छात्राओं को जॉब ऑफर दिया है। इस बार प्लेसमेंट में खास बात है कि पहले दिन ही 10 छात्रों को एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज मिला है। एमएनसी कंपनियों ने छात्रों को ये पैकेज ऑफर किया है। हालांकि आईआईटी को अभी प्री-प्लेसमेंट में मिले 1.65 करोड़ के पैकेज से ज्यादा पैकेज मिलने की उम्मीद है। अब तक का उच्चतम पैकेज 1.65 करोड़ और न्यूनतम पैकेज 35 लाख है। आईआईटी बीएचयू में कैंपस ड्राइव 30 नवंबर की रात से शुरू हुआ। पहला स्लॉट रात 12 बजे से सुबह 8 बजे तक चला। वहीं दूसरा स्लॉट 8 से 4 बजे तक चला। ये स्लॉट पूरा होने तक 160 कंपनियों की ओर से 432 ऑफर मिले। इसमें 399 छात्रों को इंटर्नशिप का ऑफर 87 कंपनियों ने दिया है। वहीं 71 कंपनियों से 262 पीपीओ और 89 कंपनियों से 170 जॉब ऑफर शामिल हैं। आईआईटी-बीएचयू में 8 दिसंबर तक कैंपस प्लेसमेंट चलेगा। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन साक्षात्कार होगा। ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट सेल को-ऑर्डिनेटर प्रो. सुशांत श्रीवास्तव ने बताया कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों को ऑफर मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है। इस बार 300 कंपनियां 1506 छात्र-छात्रों का साक्षात्कार करेंगी। पहले दिन डेटाब्रिक्स, प्लूटस रिसर्च, स्क्वायरपॉइंट, गूगल, माइक्रोसॉट, हार्नेस, एक्यूआर कैपिटल, ओरेकल, ओएलए, थॉटस्पॉट, फ्लिपकार्ट, हाईलैब्स, वेल्सफार्गो, ट्रिलॉजी, पेस स्टॉक, पेस स्टॉक, न्यूटैनिक्स, एयरमैट्रिक्स, टेक्सास इन, मासर्टकार्ड, कॉमनवेल्थ बैंक, ओला, अप्लाइड मैटेरियल्स, एसएसआईआर, बजाज, पेट्रोनेट, ज़ोमैटो, ग्रो, मीशो, स्प्रिंकलर, 26 माइल्स कैपिटल, एनवीडिया, एनवीडिया, मीडिया.एनसीटी, इंफोएज, जेविस, जेविस, जेविस, जेविस, हाईलैब्स, क्विकसेल, टाटा मोटर्स आदि कंपनियों ने साक्षात्कार किया।
इंटर्नशिप ऑफर बढ़े, फाइनल पीपीओ पिछले साल से कम
पिछले साल प्लेसमेंट के पहले दिन 77 कंपनियों ने 353 विद्यार्थियों को पेड इंटर्नशिप का ऑफर दिया था। वहीं 68 कंपनियों से 307 प्री-प्लेसमेंट ऑफर(पीपीओ) मिले थे। पहले दिन दो स्लॉट में 158 को 55 कंपनियों ने जॉब ऑफर किया था। इस बार फाइनल पीपीओ पिछले साल से कम हुआ है। 71 कंपनियों ने 262 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिया है। वहीं प्लेसमेंट की बात करें तो पिछले साल की तुलना में पहले दिन ज्यादा ऑफर मिले हैं। इस बार 89 कंपनियों ने 170 छात्रों को जॉब ऑफर दिया है।
साल दर साल बढ़ा औसतन सालाना पैकेज
आईआईटी बीएचयू के प्लेसमेंट में औसतन सालाना पैकेज दर साल दर बढ़ रहा है। इस बार संस्थान को और बढ़ने की उम्मीद है। 2020-21 में औसतन सालाना पैकेज 17.81 लाख था। 2021-22 में 21.89 लाख रुपए पहुंच गया। वहीं 2022-23 में औसतन सैलरी 22.77 लाख रहा। सत्र 2023-24 में बारिश और अन्य कारणों से प्लेसमेंट प्रभावित रहा था। इस सत्र का औसतन पैकेज 2022-23 से कम हो के 22.56 पहुंच गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।