Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Campus Placement 22 Companies Offer Jobs to 103 Students

तीसरे दिन 103 का प्लेसमेंट, कई छात्रों को चार कंपनियों से ऑफर

Varanasi News - वाराणसी में आईआईटी बीएचयू के कैंपस प्लेसमेंट के तीसरे दिन 22 कंपनियों ने 103 छात्रों को जॉब ऑफर दिए। आईआईटी में वन जॉब पॉलिसी के तहत छात्रों को एक बार में एक ही ऑफर स्वीकार करने का मौका मिलता है। अब...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 4 Dec 2024 01:13 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के कैंपस प्लेसमेंट के तीसरे दिन यानी मंगलवार तक 22 कंपनियों ने 103 छात्रों को जॉब ऑफर दिया। कई छात्रों को तीन से चार कंपनियों ने ऑफर दिया है। किसी ने तीसरी तो किसी ने चौथी बार में ऑफर एक्सेफ्ट किया। आईआईटी में वन जॉब पॉलिसी के तहत एक ऑफर स्वीकार करने के बाद दूसरी कंपनी से साक्षात्कार का मौका नहीं मिलेगा। कैंपस प्लेसमंट का तीन दिन पूरा होने तक आईआईटीयंस को 232 कंपनियों से 751 ऑफर मिल चुके हैं। इसमें 399 पेड इंटर्नशिप, 262 पीपीओ शामिल है। प्लेसमेंट के पहले दिन 89 कंपनियों ने 170 को जॉब ऑफर दिया था। वहीं दूसरे 50 कंपनियों ने 216 और तीसरे दिन 22 कंपनियों ने 103 को जॉब ऑफर मिला। दूसरे दिन की तुलना में तीसरे दिन प्लेसमेंट के ऑफर का ग्राफ गिरा है। कम छात्रों को ऑफर मिले हैं। अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक अधिकतम पैकेज 1.65 करोड़ और न्यूनतम पैकेज 34 लाख रुपए है। डेल्टा एक्सचेंज, एसआरआईएन, टाइगर एनालिटिक्स, एक्सट्रिया, नेशन विद नमो, ग्रे ऑरेंज, एक्सेला, यूकेजी, साइटफॉर्म, ट्यूरिंग, कॉन्विन, एकॉर्डिन, ओयो रूम्स, अनानत सिस्टम्स, कैशफ्री, बारको इलेक्ट्रॉनिक्स, टेस्क्रा सॉफ्टवेयर, टाटा स्टील, ग्रैन्यूल्स, एफपीएल, न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर, डेसीमल प्वाइंट, फीको, सिग्नलचिप, फ्यूचर फर्स्ट, रिलायंस न्यू एनर्जीज, एमडॉक्स, केपीआईटी, जेनपैक्ट,आदि कंपनियों ने ऑफर दिये हैं। प्लेसमेंट के लिए 1506 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने 90 फीसदी छात्रों को प्लेसमेंट दिलाने का दावा किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें