Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Annual Placement Drive Students Organize Unique Recruitment Portal

आईआईटी बीएचयूःप्लेसमेंट ड्राइव के छात्र ही आयोजक वही आवेदक

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू में वार्षिक प्लेसमेंट ड्राइव एक दिसंबर से शुरू हो रही है। यह ड्राइव पूरी तरह से छात्रों द्वारा आयोजित की जाती है, जिसमें छात्र खुद ही रिक्रूटमेंट पोर्टल तैयार करते हैं। लगभग 2500 छात्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 18 Nov 2024 12:04 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में वार्षिक प्लेसमेंट ड्राइव पहली दिसंबर से शुरू होने वाली है। तीन से चार दिन के इस आयोजन की सबसे खास बात इसके आयोजक हैं। ‘पूत के पांव पालने में कहावत को साकार करते यह ड्राइव ‘छात्रों के लिए छात्रों के द्वारा ही चलाई जाती है। पूरी प्रक्रिया के लिए रिक्रूटमेंट पोर्टल छात्र ही तैयार करते हैं। यह व्यवस्था देश की किसी भी दूसरी आईआईटी में नहीं। पूरे साल इस आयोजन की व्यवस्था में लगे छात्रों का मार्गदर्शन वरिष्ठ और अनुभवी प्रोफेसर करते हैं। देशभर के 23 प्रौद्योगिकी संस्थानों में प्लेसमेंट पोर्टल बनाने के साथ इसके रखरखाव के लिए एजेंसियों की सेवा ली जाती है। मगर आईआईटी बीएचयू में यह सारा काम यहीं के छात्र करते हैं। खास यह कि बीटेक चतुर्थ, एमटेक द्वितीय और आईडीडी पांचवें वर्ष के कई छात्र इस पोर्टल के मेंटेनेंस का काम करते हैं। साथ ही कैंपस प्लेसमेंट में भी ऑनलाइन-ऑफलाइन शामिल होकर कंपनियों के सामने अपनी दावेदारी प्रस्तुत करते हैं। प्लेसमेंट सेल के आचार्य प्रभारी प्रो. सुशांत श्रीवास्तव, सह प्रभारी प्रो. सूर्यदेव यादव सहित अन्य वरिष्ठ आचार्यों और सीनियर छात्रों की देखरेख में प्लेसमेंट की पूरी जिम्मेदारी लगभग 150 छात्रों का समूह उठाता है।

अलग-अलग टीम में छात्र काम आपस में बांट लेते हैं। आईटी और कंप्यूटर साइंस स्ट्रीम के छात्र पोर्टल निर्माण, इसका मेंटेनेंस और बैक-एंड सपोर्ट संभालते हैं। संवाद कला में बेहतर छात्र-छात्राएं कंपनियों को कैंपस प्लेमसेंट के लिए आमंत्रण देते हैं। पूरे साल कंपनियों के संपर्क में रहकर यह परिसर की हर गतिविधि से अवगत कराते हैं। छात्रों के सीवी का वर्गीकरण और प्लेसमेंट के दिन आयोजन स्थल की व्यवस्था सहित अन्य जिम्मेदारी भी छात्रों के इसी समूह के पास होती है। अंतिम वर्ष के छात्र संस्थान छोड़ने से पहले अपनी जगह नए छात्रों को जिम्मेदारियां और काम सौंपकर जाते हैं।

गलतियां छांटकर अलग कर देता है प्लेसमेंट पोर्टल

आईआईटी बीएचयू के छात्र बिल्कुल नई तकनीकी पर अपना प्लेसमेंट पोर्टल डिजाइन करते हैं। छात्रों ने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पोर्टल तेज होने के साथ बेहतर तरीके से काम भी करता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म में किसी गड़बड़ी को सॉफ्टवेयर खुद पकड़कर सूचना देता है। साथ ही छात्र की योग्यता और कंपनी की मांग के आधार पर सीवी का वर्गीकरण भी कर देता है। किसी भी प्रकार की नकल या गड़बड़ी की रोकथाम के लिए भी पोर्टल पर कई चेक प्वाइंट्स बनाए गए हैं।

2500 छात्र, 400 से ज्यादा कंपनियां

आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट के लिए हर साल लगभग 2500 छात्र आवेदन करते हैं। पूरी दुनिया से 400 से ज्यादा कंपनियां ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड में छात्रों का साक्षात्कार और परीक्षा लेती हैं। कंपनियां सैकड़ों प्रोफाइल के लिए यहां युवा टेक्नोक्रेट्स का चयन करती हैं। आईआईटी में आने वाली प्रमुख कंपनियों में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, उबर, गोल्ड्समैन, एप्पल, ओरेकल, फ्लिपकार्ट, अमेजन, जगुआर, आईसीआईसीआई, इन्फोसिस, विप्रो, साइबर सिक्योरिटीज आदि हैं।

बयान

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट पोर्टल तैयार करने का काम यहां छात्र ही करते हैं। इसकी निगरानी सेल के अधिकारी करते हैं। इसके पीछे छात्रों को व्यावसायिक प्रशिक्षण देने के साथ ही अपने डेटाबेस को सुरक्षित रखना भी है। हजारों छात्रों के साथ आईआईटी के अन्य डेटाबेस के लिए हम बाहरी कंपनियों पर भरोसा नहीं कर सकते।

प्रो. सुशांत श्रीवास्तव

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अधिकारी, आईआईटी बीएचयू

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें