Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Alumni to Provide 30 000 Seed Fund for Startups

छात्रों के स्टार्टअप को 30 हजार डॉलर देंगे पूर्व छात्र

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्रों का संगठन सभी 15 विभागों और तीन स्कूलों के लिए 30 हजार डॉलर का सीड फंड प्रदान करेगा। ‘स्टार्टअप इनसाइट्स’ कार्यक्रम में इस फंड की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में उद्योग...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 10 Feb 2025 03:27 AM
share Share
Follow Us on
छात्रों के स्टार्टअप को 30 हजार डॉलर देंगे पूर्व छात्र

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्रों का संगठन संस्थान के सभी 15 विभाग और तीन स्कूलों से एक-एक स्टार्टअप के लिए 30 हजार यूएस डॉलर का सीड फंड प्रदान करेगा। संस्थान में रविवार को ‘स्टार्टअप इनसाइट्स पर विशेष कार्यक्रम में आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन के सीड फंड की जानकारी दी गई। आईआईटी बीएचयू के आइडिएशन इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन (आई-3) फाउंडेशन, आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन यूएसए, सीड फंड और जॉइंट इनक्यूबेशन सेंटर की तरफ से आयोजित ‘स्टार्टअप इनसाइट्स कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्विन वेंचर्स के शिरीष सथाये और विशिष्ट अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा थे। कार्यक्रम में उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों, शिक्षाविदों और नवोदित उद्यमियों ने भाग लिया।

प्रो. एमके मेश्राम ने स्वागत भाषण में आईआईटी बीएचयू के आई-3 फाउंडेशन की ‘स्टार्ट टू स्केल सहायता के बारे में बताया। आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन के सीड फंड प्रमुख अवि दत्त ने फाउंडेशन के बारे में बताते हुए हर विभाग से एक स्टार्टअप को 30 हजार डॉलर की शुरुआती मदद की घोषणा की। निदेशक प्रो. अमित पात्रा ने बदलते स्टार्टअप परिवेश की चर्चा करते हुए सरकारी सहायता और पूर्व छात्रों के सहयोग की सराहना की। मुख्य अतिथि शिरीष सथाये वेंचर कैपिटलिस्ट के निवेश के तरीकों के बारे में बताया। ऑनलाइन सत्र में यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो के प्रो. प्रदीप चिंतागुंटा, आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन के सीईओ सागर भिमावरापु, इलेक्ट्रानिक्स उद्योग जगत के अतुल सिन्हा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। प्रो. राजेश उपाध्याय ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें