आईआईटी बीएचयू के छात्रों के लिए नए अवसरों का होगा सृजन
आईआईटी बीएचयू के 1974 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं ने मौजूदा छात्रों के लिए स्टार्टअप, रोजगार और मार्गदर्शन के नए अवसरों का सृजन करने का संकल्प लिया। उन्होंने संस्थान को 'गिव बैक' करने का वादा किया है,...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र-छात्राएं मौजूदा छात्रों के लिए नए अवसरों का सृजन करेंगे। इसमें स्टार्टअप, रोजगार, पार्टनरशिप और मार्गदर्शन भी शामिल होंगे। परिसर में मौजूद 1974 बैच के पूर्व छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को आपसी चर्चा के बाद यह संकल्प लिया। इसके बाद निदेशक प्रो. अमित पात्रा के साथ भी उनकी लंबी बातचीत हुई। आईआईटी बीएचयू में अपना स्वर्ण जयंती समागम मनाने पहुंचे 1974 बैच के लगभग 200 छात्र-छात्राओं ने शुक्रवार को भी परिसर भ्रमण किया। अलग-अलग जत्थों में ये बुजुर्ग युवाओं की तरह अपने विभाग और संकाय में पहुंचे। इसके साथ ही हॉस्टल का भी दौरा किया। सुबह सभी ने माधोपुर स्थित शूलटंकेश्वर मंदिर दर्शन किया और गंगा तट पर देर तक बैठे रहे। दोपहर के लंच के बाद आईआईटी जिमखाना में सभी ने बैठक की। आयोजन के समन्वयक पुरुषोत्तम कुमार और एएन सिंह ने बताया कि पूर्व छात्रों ने संस्थान को ‘गिव बैक का बीड़ा उठाया है। इसके तहत आर्थिक धनराशि जुटाने के साथ ही वर्तमान छात्रों की हर तरह से मदद की जाएगी। 1974 बैच के ये पूर्व छात्र-छात्राएं देश के कोने-कोने से लेकर विदेशों तक से आए हैं। इनमें कई बड़ी कंपनियों के सीईओ, एमडी हैं तो कई ने अपनी यूनीकॉर्न कंपनियां भी शुरू की हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।