Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIT BHU Achieves Record Pre-Placement Offers Three Students Get Over 1 Crore Annual Package

प्री-प्लेसमेंट में तीन छात्रों को एक-एक करोड़ का ऑफर

Varanasi News - आईआईटी बीएचयू में पहली बार प्री-प्लेसमेंट में तीन विद्यार्थियों को एक-एक करोड़ से ज्यादा के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है। कुल 260 छात्रों को विभिन्न कंपनियों से ऑफर मिले हैं। प्लेसमेंट ड्राइव 30 नवंबर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीThu, 28 Nov 2024 02:16 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में पहली बार प्री-प्लेसमेंट में तीन विद्यार्थियों को एक-एक करोड़ से ज्यादा के सालाना पैकेज का ऑफर मिला है। ये तीनों छात्र कंप्यूटर इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग के हैं। बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को ये ऑफर दिये हैं। आईआईटी बीएचयू में कैंपस प्लेसमेंट 30 नवंबर की रात 12 बजे से शुरू होगा। इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। लेकिन इससे पहले ही तीन छात्रों को मिली इस सफलता से आयोजन से जुड़े शिक्षक और विद्यार्थी उत्साहित हैं। उन्हें प्लेसमेंट ड्राइव में और बेहतर पैकेज मिलने की उम्मीद है।

आईआईटी बीएचयू के कई छात्र-छात्राएं नेशनल, मल्टीनेशनल कंपनियों में इंटर्नशिप कर रहे थे। इन कंपनियों से अभी तक 260 छात्र-छात्राओं को ऑफर मिल चुका है। वहीं 200 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इंटर्नशिप का ऑफर मिला है। इन्हें मानदेय भी मिलेगा। प्री-प्लेसमेंट में अब तक सबसे कम ऑफर 10 लाख सालाना का है।

प्लेसमेंट के लिए 1600 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। पिछले साल प्री-प्लेसमेंट में 1.68 करोड़ का ऑफर मिला था। जो उस साल का सबसे ज्यादा का पैकेज रहा। पिछले साल प्री-प्लेसमेंट और प्लेसमेंट ड्राइव में 200 से ज्यादा कंपनियों ने 1285 विद्यार्थियों को जॉब ऑफर दिये थे। जबकि बारिश और अन्य समस्याओं के कारण प्लेसमेंट प्रभावित भी हुआ था।

छह से ज्यादा बहुराष्ट्रीय कंपनियों आएंगी

आईआईटी में प्लेसमेंट के लिए अब तक लगभग 250 कंपनियां फाइनल हो गई हैं। ये साक्षात्कार के बाद युवाओं को जॉब ऑफर देंगी। इस बार छह से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय कंपनियां भी युवाओं का चयन करेंगी। ऐसे में विद्यार्थियों को बेहतर पैकेज मिलने की उम्मीद हैं। गूगल, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, जगुआर, लैंड रोवर, टूमाइइस, पीएंड जी टेक्सास डिजिटल, सर्विसना, औरंकल, इंटुइ, डंसीमल वाइंट स्किफानं साल्यूशस, स्प्रिकलर, एक्सला, एक्यूआर कैपिटल, सीमॅस ईंडीए सहित अन्य कंपनियों ने प्री-प्लेसमेंट में ऑफर दिया है। वहीं ये कंपनियां कैंपस प्लेसमेंट में भी आएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें