दीक्षांत में 1954 छात्र-छात्राओं को मिलेंगी उपाधियां
आईआईटी बीएचयू में दीक्षांत समारोह के लिए तैयारियां तेज 28 को होने वाले समारोह
वाराणसी, संवाददाता। आईआईटी बीएचयू के 13वें दीक्षांत समारोह में 1954 मेधावियों को उपाधियां मिलेंगी। इसमें बीटेक के 1060, आईडीडी 319, एमटेक और एमफार्मा 263, एमएससी 49 और बी.आर्क के 13 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। वहीं समारोह में 250 से अधिक शोधार्थियों को डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगी।
परिसर में 28 अक्तूबर को होने वाले समारोह के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं। दीक्षांत समारोह का आयोजन स्वतंत्रता भवन में होगा। भवन को फूलों और लाइटों से सजाया जाएगा। समारोह के एक दिन पहले 27 अक्तूबर को रिहर्सल किया जाएगा। इसको लेकर मेडल और उपाधि मिलने वाले छात्र-छात्राओं को सूचना दे दी गई है। रिहर्सल में सभी को शामिल होना है।
समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान रहेंगे। समारोह में अध्यक्षता बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्मश्री डॉ. कोटा हरिनारायन करेंगे। वहीं दीक्षांत समारोह का क्रियान्वयन सीनेट अध्यक्ष और संस्थान के निदेशक प्रो. अमित पात्रा, शैक्षणिक अधिष्ठाता प्रो. श्याम बिहारी द्विवेदी, सह शैक्षणिक अधिष्ठाता स्नातक प्रो. इंद्रजीत सिन्हा, सह शैक्षणिक अधिष्ठाता कोर कोर्सेज प्रो. अनुराग ओहरी, कुलसचिव राजन श्रीवास्तव करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।