Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIIA Meeting Discusses Success of Build India Expo in Varanasi

भारत एक्सपो में पूर्वांचल उद्यमी भी लगाएंगे स्टॉल

Varanasi News - वाराणसी में मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में आईआईए पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बिल्ड भारत एक्सपो के सफल आयोजन पर चर्चा की गई। 19 से 21 मार्च को नई दिल्ली में होने वाले इस एक्सपो में पूर्वांचल के 25...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 19 Feb 2025 03:52 AM
share Share
Follow Us on
भारत एक्सपो में पूर्वांचल उद्यमी भी लगाएंगे स्टॉल

वाराणसी। मलदहिया स्थित विनायक प्लाजा में मंगलवार को आईआईए पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें बिल्ड भारत एक्सपो को सफल बनाने पर चर्चा हुई। अध्यक्षता कर रहे आईआईए के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आरके चौधरी ने बताया कि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से नई दिल्ली के प्रगति मैदान में 19 से 21 मार्च तक एक्सपो का आयोजन किया गया है। इसमें पूर्वांचल के 25 से ज्यादा उद्यमी स्टॉल लगाएंगे। उन्होंने बताया कि एक्सपो में 20 से अधिक देशों से बायर्स के आने का अनुमान है। पूर्वांचल के कन्वीनर दीपक बजाज ने बताया की यह एक्सपो माइक्रो एवं स्मॉल उद्योगों पर ही केंद्रित है। बैठक में आईआईए के राष्ट्रीय सचिव राजेश भाटिया, डिविजनल चेयरमैन प्रशांत अग्रवाल, अनुपम देवा, चैप्टर चेयरमैन मनीष कटारिया नीरज पारेख, अनुज डिडवानिया, गौरव गुप्ता, पंकज अग्रवाल, उमंग गुप्ता आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें