Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsIGNOU Welcomes New Students with Orientation Program in Varanasi

इग्नू के शिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी

Varanasi News - वाराणसी में इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा नवप्रवेशी विद्यार्थियों की परिचय सभा का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ. यूएन त्रिपाठी ने कहा कि इग्नू गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 28 April 2025 04:18 AM
share Share
Follow Us on
इग्नू के शिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी

वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज परिसर स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र की ओर से राजर्षि सेमिनार हाल में नवप्रवेशी विद्यार्थियों की परिचय सभा रविवार को हुई। मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. यूएन त्रिपाठी ने कहा कि इग्नू देश के गरीब से गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा देने के लिए अपने द्वार खोले हुए हैं।

विद्यार्थियों को इग्नू के टीचिंग लर्निंग प्रोग्राम में फेसबुक, यूट्यूब एवं विभिन्न टीवी चैनलों, ऑनलाइन पाठ्यक्रम, इनोवेशन क्लब, रोजगारपरक पाठ्यक्रमों, प्रवेश की वैधता और क्रेडिट सिस्टम आदि के बारे में जानकारी दी। समन्वयक प्रो. संजय कुमार शाही ने विभिन्न परामर्श कक्षाओं, सत्रीय कार्य एवं सत्रांत परीक्षा आदि के बारे में जानकारी दी। सहायक समन्वयक प्रो. आरएस रघुवंशी ने विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम के बारे में अवगत कराया। अध्यक्षतता प्राचार्य प्रो. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने की। संचालन डॉ. अनिल कुमार सिंह और धन्यवाद डॉ. मनीष कुमार गुप्त ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें