Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHockey Tournament BHU Hosts Shahid Invitation Prize Money Matches

संयुक्त छात्रावास और पंजाब नेशनल बैंक सेमीफाइनल में

Varanasi News - बीएचयू के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर शुक्रवार को पद्मश्री मो. शाहिद आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता के तहत दो मैच हुए। संयुक्त छात्रावास यूपी ने अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी को 4-3 से हराया, जबकि पंजाब...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 05:15 AM
share Share
Follow Us on
संयुक्त छात्रावास और पंजाब नेशनल बैंक सेमीफाइनल में

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। बीएचयू के एम्फीथिएटर के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर अखिल भारतीय पद्मश्री मो. शाहिद आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष हॉकी प्रतियोगिता में शुक्रवार को दो मैच खेले गये। संयुक्त छात्रावास यूपी और पंजाब नेशनल बैंक नई दिल्ली की टीमों ने जीत हासिल कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। शनिवार को दोनों सेमीफाइनल मैच होंगे, रविवार को फाइनल खेला जाएगा।

पहले मैच में संयुक्त छात्रावास यूपी बनाम अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी कर्नाटक खेला गया। संयुक्त छात्रावास की ओर से 08वें मिनट में केतन कुशवाहा ने गोल किया। 28वें मिनट में आतिफ राईनी ने गोल कर टीम का स्कोर 2-0 कर दिया। अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से 34वें मिनट में धर्मेन्द्र यादव ने गोल कर स्कोर 2-1 कर दिया। 39वें मिनट में संयुक्त छात्रावास के शाहरुख अली ने गोल कर स्कोर 3-1 कर दिया। 45वें मिनट में अश्विनी स्पोर्ट्स एकेडमी को पेनाल्टी कार्नर मिला। इसे उज्ज्वल पाल ने गोल में बदलकर 3-2 स्कोर पर ला दिया। 52वें मिनट में पेनान्टी कार्नर को धर्मेन्द्र यादव ने अपने दूसरे गोल में बदला और स्कोर 3-3 की बराबरी पर ला दिया। खेल के 58वें मिनट में संयुक्त छात्रावास के केतन कुशवाहा ने अपना दूसरा गोल कर टीम को 4-3 से बढ़त दिलाई। इस तरह संयुक्त छात्रावास की टीम विजयी बनी।

दूसरा मैच एचएफबीएन सीआर सोनीपत बनाम पंजाब नैशनल बैंक नई दिल्ली के मध्य खेला गया। पंजाब नेशनल बैंक की टीम 9-1 से विजयी रही। पंजाब नेशलन बैंक की ओर से गुरसिमरन सिंह, अभिमन्यु ने दो-दो, नवीन अंतिल, भगत सिंह बिल्लो, सचिन, नवीन अंतिल, बनमाली एक्सेस ने एक-एक गोल किया। एचएफबीएन सीआर सोनीपत की ओर से एक मात्र गोल अभिनन्दन ने किया। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह रहीं। इस मौके पर उप क्रीड़ाधिकारी अकरम महमूद, पद्मश्री मोहमद शाहिद की पत्नी परवीन शाहिद, फैयाज अहमद, मो. सैफ, अनील शर्मा, डॉ. मंजूर आलम अंसारी, कनाईचन्द्र तलापात्रा मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें