Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHIV Awareness Camp Held at BHU Hospital with Focus on Mental Health and Government Support

एचआईवी से डरे नहीं, उसका उपचार कराएं

Varanasi News - वाराणसी में बीएचयू अस्पताल के एआरटी सेंटर में HIV जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ. पीयूष राय ने बताया कि एचआईवी संक्रमितों को तनाव नहीं लेना चाहिए और उचित इलाज की आवश्यकता है। डॉ....

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 13 Nov 2024 09:35 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी। बीएचयू अस्पताल के एआरटी सेंटर में बुधवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. पीयूष राय थे। उन्होंने कहा कि कई बार एचआईवी संक्रमित तनाव में आ जाते हैं। इससे डरने की नहीं समुचित इलाज की जरूरत है। बीएचयू की एचआईवी केयर (सेंटर ऑफ एक्सिलेंस) की उप निदेशक डॉ. मान्सवी चौबे ने प्रदेश सरकार के स्पॉन्सरशिप स्कीम की अहमियत को समझाते हुए कहा कि इस योजना के तहत 18 वर्ष से नीचे के बच्चों को चार हजार की धनराशि प्रत्येक माह मिलती है। जिसका लाभ अनिवार्य से उठाना चाहिए। इस दौरान क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर मनीष सिंह, अभिषेक कुमार, डॉ. मनोज तिवारी, ममता चक्रवर्ती, अनिल सिंह, पवन कुशवाहा, अमरजीत सिंह, विशाल कटियार, शिप्रा चटर्जी रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें