Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHighway Accident in Mirzapur 17 Injured Including 5 Pilgrims

कार और मालवाहक की टक्कर, 17 श्रद्धालु जख्मी

Varanasi News - रूपापुर (मिर्जामुराद) में शुक्रवार रात हाईवे पर एक ढाबे के सामने कार को मालवाहक ने टक्कर मारी। हादसे में 17 श्रद्धालु घायल हुए। सभी घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। कार सवार झारखंड...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 22 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
कार और मालवाहक की टक्कर, 17 श्रद्धालु जख्मी

कछवांरोड, संवाद। रूपापुर (मिर्जामुराद) स्थित एक ढाबे के सामने हाईवे पर शुक्रवार देर रात कार में पीछे से मालवाहक ने तेज टक्कर मार दी। कार और मालवाहक सवार 17 श्रद्धालु घायल हो गए। मिर्जामुराद पुलिस ने सभी को बीएचयू ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया।

कार सवार झारखंड के दूधी माटी (कोडरमा) निवासी संतोष शर्मा परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे। जैसे ही रूपापुर के पास कार धीमी की, पीछे से आ रहे मालवाहक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 35 वर्षीय संतोष शर्मा, उनकी पत्नी 30 वर्षीय खुशबू , 40 वर्षीय श्वेता शर्मा, 42 वर्षीय अंजलि शर्मा, 60 वर्षीय मंजू देवी घायल हो गईं। माहवाहक सवार चौबेपुर थाना क्षेत्र के राजपुर (कमौली) गांव निवासी 45 वर्षीय संतोष कुमार राय, 27 वर्षीय राज राय, 17 वर्षीय सचिन, 17 वर्षीय सोनम, 18 वर्षीय माला, 15 वर्षीय सानिया, 16 वर्षीय आदर्श, 25 वर्षीय सीमा, 35 वर्षीय पांचू राय, 18 वर्षीय अर्जुन, 16 वर्षीय अमित और 14 वर्षीय शुभम घायल हो गए। मालवाहक सवार भी महाकुम्भ स्नान कर लौट रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे मिर्जामुराद थाना प्रभारी सुधीर कुमार त्रिपाठी, एसआई रामचंद्र यादव ने घायलों को एम्बुलेंस से बीएचयू ट्रॉमा सेंटर भेजवाया।

महिला समेत 5 दर्शनार्थी घायल, एक की हालत गंभीर

मिर्जामुराद। डंगहरिया के समीप हाईवे पर शनिवार को वाराणसी से प्रयागराज जा रही दर्शनार्थियों से भरी कार को उसी दिशा में जा रही दूसरी कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया।

धनबाद (झारखंड) जिले के निरसा थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव निवासी 32 वर्षीय जितेंद्र, 17 वर्षीय रोहित, 32 वर्षीय उत्तम, 32 वर्षीय ज्योति कार से महाकुम्भ स्नान करने प्रयागराज जा रहे थे। डंगहरिया गांव स्थित हाईवे पर दर्शनार्थियों से भरी दूसरी कार ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। दूसरी कार में सवार श्रद्धालुओं को मामूली चोटें आईं। उधर, रूपापुर (मिर्जामुराद) गांव स्थित हाईवे पर कछवांरोड से श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन करने वाराणसी की तरफ जा रही स्कूटी सवार छतेरी (मिर्जामुराद) गांव की 30 वर्षीय सोनी देवी को कार ने टक्कर मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजवाया। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें