शिक्षकों को विरासत के बारे में बताया
Varanasi News - वाराणसी में इंटैक की ओर से 'विरासत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला' का आयोजन किया गया। दो दिवसीय इस कार्यशाला में 25 विद्यालयों के 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षकों ने विरासत संरक्षण और संवर्धन...

वाराणसी। इंटैक की स्थानीय इकाई की ओर से ‘विरासत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को नगवां स्थित लिटिल फ्लावर हाउस में किया गया। दो दिवसीय कार्यशाला के पहले दिन प्रशिक्षकों ने इंटैक की कार्यप्रणाली, उसके विभागों एवं वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। नगर के 25 विद्यालयों के 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं कार्यशाला में भाग ले रहे हैं। इंटैक हेक्स के सहयोग से हुए आयोजन में शिक्षकों को विरासत संरक्षण और संवर्धन के बारे में बताया गया। नानकी कौर, वैष्णवी, अखिलेश कुमार, मर्चेंट नेवी में कैप्टन राज कुमार प्रशिक्षण दिया। इंटैक वाराणसी के संयोजक अशोक कपूर, लिटिल फ्लावर हाउस के निदेशक नलिन गुलाटी, उपनिदेशक अदिति गुलाटी ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर निर्मल जोशी, अनिल केशरी, अनीश झा, वरुण अग्रवाल उपस्थित रहे। संचालन उप प्रधानाध्यापिका अनीता अग्रवाल ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।