आरटीई में आवेदन के लिए बना हेल्प डेस्क
वाराणसी में शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। एक दिसंबर से आरटीई के पहले चरण का आवेदन शुरू होगा। इस हेल्प डेस्क के...
वाराणसी, संवाददाता। शिक्षा का अधिकार अधिनियम(आरटीई) के तहत आवेदन करने वाले अभिभावकों की मदद के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने हेल्प डेस्क पर अभिभावक संपर्क कर सकेंगे। एक दिसंबर से आरटीई के तहत पहले चरण का आवेदन शुरू होगा। वंचित और अलाभित वर्ग के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए 2009 में आरटीई की शुरुआत की गई थी। लेकिन अभिभावकों की जानकारी के अभाव में बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल पाता था। इसको देखते हुए बेसिक शिक्षा महानिदेशालय ने हर जिले में हेल्प डेस्क बनाने का आदेश दिया था। अभिभावक किसी भी प्रकार की समस्या पर यहां जानकारी ले सकते हैं। बनारस में आरटीई के तहत निजी स्कूलों में लगभग 9500 सीटें पर प्रवेश लिया जाता है। आरटीई के नियमों के अनुसार हर विद्यालय को अपनी कुल क्षमता की 25 प्रतिशत सीटें आरटीई के अंतर्गत चुने गए बच्चों को देनी होती है। सरकार इन स्कूलों को प्रति छात्र एक निश्चित धनराशि शुल्क प्रतिपूर्ति के रूप में देती है। एक दिसंबर से होने वाले आवेदन के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।