Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsHeat Wave in Varanasi Young Man Collapses Due to Intense Sunlight

गर्मी से गोदौलिया पर युवक बेहोश

Varanasi News - वाराणसी में तेज धूप के कारण एक युवक गोदौलिया चौराहे पर अचेत होकर गिर गया। पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने बताया कि तेज धूप से उसे चक्कर आया था। सोमवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 22 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
गर्मी से गोदौलिया पर युवक बेहोश

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। शुष्क हवा अब बदन झुलसाने लगी है। धूप तीखी होने से सोमवार दोपहर में गोदौलिया चौराहे पर एक युवक अचेत होकर गिर गया। पुलिस उसे मारवाड़ी अस्पताल ले गई। जहां से वह मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों ने बताया कि तेज धूप से उसे चक्कर आ गया था। फिलहाल वह भर्ती है।

इससे पहले सुबह तेज धूप निकली और करीब नौ बजे ही तपिश का अहसास होने लगा था। आर्द्रता कम होने से करीब 11 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल रही हवा के शुष्क होने से दोपहर में त्वचा पर जलन महसूस हो रही थी। बीएचयू स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 43.4 और न्यनूतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे लोगों को रात में भी राहत नहीं मिली। प्रदेश में प्रयागराज सबसे गर्म रहा। यहां पर तापमान 44.3 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे नंबर पर बनारस और फुर्सतगंज (अमेठी) है। मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि आगे तापमान में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान लू भी चलेगी।

ऐसे बढ़ रहा है तापमान

तारीख रात दिन

21 अप्रैल 27.0 43.4

20 अप्रैल 25.0 40.8

19 अप्रैल 24.4 37.5

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें