‘परिवर्तन से बढ़ाएंगे पांच लाख किसानों की आय
वाराणसी के पिंडरा में, एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद एम भरुचा ने कहा कि बैंक 'परिवर्तन' पहल के तहत 2025 तक पांच लाख सीमांत किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा। उन्होंने सीएसआर फंड के कार्यों...
वाराणसी/पिंडरा। हिटी एचडीएफसी बैंक के उप प्रबंध निदेशक कैजाद एम भरुचा ने कहा कि बैंक ‘परिवर्तन पहल के तहत वर्ष 2025 तक पांच लाख सीमांत किसानों की आय बढ़ाने में मदद करेगा। वह गुरुवार को पिंडरा ब्लॉक के जमापुर गांव में सीएसआर फंड के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
वह सबसे पहले गांव के प्राथमिक विद्यालय पहुंचे। उन्होंने पांचवीं कक्षा की आलिया से जब डिजिटल बोर्ड पर लिखने को कहा तो उसने तुरंत गणित का एक सवाल हल कर दिया। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र में हुए कार्यों को देखने के बाद वहां पौधरोपण किया। किसान क्लब में जैविक खेती, मचान खेती और कृषि यंत्रों की जानकारी ली। इस दौरान जलमीनार का पानी भी पीया। क्लब के अध्यक्ष लालबहादुर पटेल ने वार्षिक लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
बैंक की सीएसआर फंड की प्रमुख नुसरत पठान ने जैविक खेती की प्रक्रिया देखी। उन्होंने बैंक के साथ मिलकर दिव्यांगों को प्रशिक्षित करके उन्हें रोजगार मुहैया कराने वाले एनजीओ के दफ्तर में कुछ लाभार्थियों से संवाद भी किया। इससे पहले नदेसर स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में उप प्रबंध निदेशक कैजाद एम भरुचा ने कहा कि दस साल में बैंक ने सीएसआर की पहल 'परिवर्तन' के तहत देश में पांच हजार करोड़ रुपये से अधिक खर्च किया है। वाराणसी उन शहरों में शामिल है जहां सबसे पहले काम शुरू किया गया। इस दौरान जोनल हेड मनीष टंडन, रीजनल प्रोग्राम डायरेक्टर अंबुजा फाउंडेशन मानव मैती, सुनील चौरसिया, सरिता सिन्हा, ममता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।