आर्थिक तंगी से तंग आकर लगा ली फांसी
लोहता के अलाउद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी फैक्ट्री में ही फांसी लगाकर जान दे दी। मिर्जापुर बरैनी के...
वाराणसी। लोहता के अलाउद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को एक युवक ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपनी फैक्ट्री में ही फांसी लगाकर जान दे दी। मिर्जापुर बरैनी के रिपूसूदन श्रीवास्तव (40) हरपालपुर में मकान बनाकर रहते थे। अलाउद्दीनपुर में एक फिनायल बनाने की फैक्ट्री लगाई थी। शुक्रवार को वह हरपालपुर से फैक्ट्री आए। लॉकडाउन से फैक्ट्री बंद चल रही थी। तीन बजे फैक्ट्री में ही टीन शेड में लगे राड पर नाइलान की रस्सी से फांसी लगाकर जान दे दी। मकान मालिक विनोद द्विवेदी जब किसी काम से पहुंचे तो रिपूसूदन फांसी पर झूल रहे थे। इसकी सूचना लोहता पुलिस को दी। पुलिस ने शव उतरावाया। उनकी जेब से सुसाइड नोट मिला। आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाने की बात लिखी थी। रिपूसूदन के परिवार में पत्नी रोली श्रीवास्तव, एक बेटा और एक बेटी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।