Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsGrand Procession Marks 1469th Birth Anniversary of Hazrat Ali in Varanasi

जुलूस में दिखा सर्वधर्म समभाव

Varanasi News - वाराणसी में हजरत अली की 1469वीं जयंती पर मंगलवार को एक भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस ने कई प्रमुख स्थलों का दौरा किया, जिसमें नीची बाग गुरुद्वारे और दरगाह फातमान शामिल थे। इस अवसर पर विभिन्न धर्मों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 15 Jan 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। हजरत अली की 1469वीं जयंती पर मंगलवार को टाउन हॉल मैदान से सुबह नौ बजे जुलूस निकाला गया। जुलूस के मैदागिन चौराहे पर पहुंचने के बाद दोषीपुरा से निकाला जुलूस भी इसमें शामिल हुआ।

जुलूस के नीची बाग गुरुद्वारे पहुंचने पर सिख समाज के लोगों ने स्वागत किया। चौक में शिया जामा मस्जिद के प्रवक्ता हाजी सैय्यद फरमान हैदर ने तकरीर की। जुलूस की अगुवाई मौलाना शमीमुल हसन के साथ बहुत कई उलेमा-ए- कराम ने की। जुलूस नई सड़क चौराहे से रवायत के मुताबिक काली महल, पितरकुंडा, लल्लापुरा होता हुआ दरगाह फातमान पहुंचा। यहां हुए सर्व धर्म सभा में भाई धर्मवीर सिंह वरिष्ठ ग्रंथी गुरुद्वारा नीचीबाग, फादर फिलिप्स डेनिस (डायरेक्टर मैत्री भवन) ने शिरकत की। इस दौरान हाथ से कुरआन लिखने वाले मदनपुरा के इरशाद को सम्मनित किया गया। संचालन मौलाना नदीम असगर और धन्यवाद डॉ शफीक हैदर ने किया।

इस दौरान प्रोफेसर जहीर हैदर, अब्बास मुर्तजा शमसी, शफ़क़ रिजवी, सैयद फिरोज हुसैन, अमीन रिजवी, वसीम रिजवी, दोषीपुरा से मौलाना जायर हुसैन, मौलाना इकबाल हैदर, मौलाना गुलजार मौजूद थे। उधर इमाम बारगाह दोषीपुरा में शिया समाज के लोगों ने केक काटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें