वल्लभाचार्य महाप्रभु के प्राकट्य महोत्सव में निकाली शोभायात्रा
Varanasi News - वाराणसी में जगद्गुरु वल्लभाचार्य महाप्रभु के 548वें प्राकट्य महोत्सव के दूसरे दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में वैष्णव भक्त शामिल हुए। यह शोभायात्रा श्रीगोपाल मंदिर से...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक जगद्गुरु वल्लभाचार्य महाप्रभु के 548वें प्राकट्य महोत्सव के दूसरे दिन गुरुवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में वैष्णव भक्त शामिल हुए। श्रीमुकुन्द गोपाल सेवा संस्थान की ओर से निकाली गई शोभायात्रा वैष्णव संप्रदाय के षष्ठपीठ श्रीगोपाल मंदिर स्थित श्रीमुकुन्दराय के फाटक से प्रारम्भ हुई जो विभिन्न मार्गों से होते पुन: मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा के के षष्ठपीठाधीश्वर गोस्वामी श्याम मनोहर महाराज, युवराज प्रियेंदु बावा, रूपमंजरी बेटीजी, छोटी बेटीजी महाप्रभु के सुखपाल के आगे चल रही थीं। उनके पीछे कीर्तन मंडली बधाई कीर्तन गा रही थी। शोभायात्रा का मार्ग में जगह जगह वैष्णवों एवं विभिन्न संस्थाओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर अग्रसेन महाजनी विद्यालय के स्काउट के बच्चे वाद्ययंत्रों की प्रस्तुति कर रहे थे। शोभायात्रा के श्रीगोपाल मन्दिर पहुंचने पर दिनेश जोशी ने पुण्याह वाचन कर स्वागत किया गया। मंदिर में गोस्वामी श्याम मनोहर महाराज एवं प्रियेंदु बाबा ने महाप्रभु की छवि सुखपाल से उतार कर सभा मण्डप में विराजमान कराई। षष्ठ पीठाधीश्वर ने पंचोपचार पूजन किया। इसके बाद बधाई कीर्तन से सभा की शुरुआत की गई। गुर्जर छात्र सभा के बटुकों ने मंगलाचरण किया। महिलाओं ने षष्ठपीठ मंगलाचरण किया।
सभा में षष्ठपीठाधीश्वर ने महाप्रभु वल्लभाचार्य के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। पुष्टिमार्ग के प्रवर्तक के रूप में उनके द्वारा वैष्णवजन के कल्याण के लिए किए गए कार्य बताए। सभा में बीएचयू के प्रो. भगवत शरण शुक्ल ने भी पुष्टिमार्ग की विशिष्टताओं का उल्लेख किया। इस सत्र में वैष्णव समाज के वयोवृद्ध प्रतिनिधि काशीनाथ व्यास, मुरारी दास अग्रवाल, कांताबेन नाग एवं लीला बेन गुजराती का सम्मान महाराजश्री ने किया। काशी राजपरिवार से राजकुमारियां उपस्थित रहीं। सभा का संचालन विशम्भर पाठक एवं ब्रजकिशोर दास किनारीवाला ने किया।
इससे पूर्व प्रात:काल श्रीमुकुन्द गोपाल प्रभु के मंगला दर्शन के समय श्रीगिरिराजजी का दुग्धाभिषेक श्रीवल्लभ युवक परिषद की ओर से किया गया। इस अवसर पर हरिदासदास पारीख, अरुण पारीख, अतुल शाह, प्रदीप अग्रवाल, आनंद कृष्ण अग्रवाल, मधुसूदनदास सोनावाला, दीपेश चौधरी, जयंती भाई शाह, अजय कृष्ण अग्रवाल, सचिन पारीख, रमेश भाई दिल्लीवाला, जयकृष्ण दास, आरएमडी गुप्ता, मनोज मुनीमवाला आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।