दादी का विवाह महोत्सव मनाया गया
वाराणसी में राणी सती दादी विवाह महोत्सव श्रद्धालुओं द्वारा धूमधाम से मनाया गया। रामकटोरा स्थित मंदिर में भव्य झांकी सजाई गई। दादी के विग्रह का स्नान गंगा जल से कराया गया और महिलाओं ने दादी के विवाह की...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। राणी सती दादी विवाह महोत्सव श्रद्धालुओं ने रविवार को धूमधाम से मनाया। रामकटोरा स्थित मंदिर में भव्य झांकी सजाई गई। गीतों और भजनों से दरबार गूंजता रहा। इस मौके पर 13 देवियों का मंडप भी फूलों से सजाया गया।
आरंभ में गंगा जल से दादी के विग्रह को स्नान कराया गया। दोपहर में महिलाओं ने दादी के विवाह की कथा पर केंद्रित जीवंत झांकी प्रस्तुत की। समाज की 251 महिलाओं ने संगीतमय मंगल पाठ किया। शाम को 51 दंपतियों ने महाआरती के बाद भजन संध्या में भजनों की बयार बही। संभलपुर की गायिका निशा बेरीवालव के नेतृत्व में एक से एक भजन प्रस्तुत किए गए। समाजसेवी रमेश कुमार चौधरी ने शयन आरती की। भक्तों में पूड़ी, हलवा और खीर का वितरण हुआ। इसके पूर्व दादी मंगल कलश यात्रा मैदागिन स्थित काशी जीवनदायिनी गौशाला से निकाली गई जो विभिन्न मार्गों से होते रामकटोरा स्थित मंदिर पहुंची। यहां ट्रस्टी संजय झुनझुनवाला, आनंद तुलस्यान, जगदीश सरावगी, सतनारायण झुनझुनवाला ने अगवानी की। कविता भालोटिया, उमा अग्रवाल, मधु तुलस्यान, उमा बजाज, संगीता बजाज, कुसुम अग्रवाल, ज्योति झुनझुनवाला ने दादी के समक्ष मंगल कलश अर्पित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।