राज्यपाल की अगुवाई में आज एनएसई से होगा अनुबंध
Varanasi News - राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को वाराणसी आएंगी। उनका कार्यक्रम 2 बजे कमिश्नरी सभागार में होगा, जहां बॉम्बे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इसके साथ ही, गेल इंडिया द्वारा...

वाराणसी, विशेष संवाददाता। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सोमवार को वाराणसी आएंगी। उनका विमान दोपहर करीब डेढ़ बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेगा। सर्किट हाउस में विश्राम के बाद दोपहर 2 बजे से कमिश्नरी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगी। यहां राज्यपाल की अगुवाई में बॉम्बे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ जनपद के डिग्री कॉलेजों में वित्तीय मुद्दे पर प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर एमओयू का हस्ताक्षर किया जाएगा। इसके अलावा गेल इंडिया की ओऱ से छह करोड़ रुपये से विभिन्न विकास कार्यों के लिए चार अन्य एमओयू पर भी हस्ताक्षर होगा। राज्यपाल दिव्यांग सारथी पोर्टल भी लांच करेंगी औऱ 40 सेनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीनों का वितरण करेंगी। वहीं 10 आंगनाबड़ी केंद्रों के लिए किट वितरण होगा। राज्यपाल आंगनबाड़ी केंद्रों पर संस्कार की पाठशाला के लिए स्वैच्छिक सेवाएं दे रहे पांच महानुभावों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित करेंगी। राज्यपाल शाम करीब चार बजे अस्सी क्षेत्र स्थित तुलसी घर जाएंगी। इसके बाद लोलार्ककुंड और रानी लक्ष्मी बाई जन्मस्थली पर भी जाएंगी। रात्रिविश्राम काशी में करने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइन हेलीपैड से आजमगढ़ के लिए उड़ान भरेंगी। वहां से दोपहर साढ़े तीन बजे बनारस लौट जाएंगी। अगले दिन बुधवार को मिर्जापुर जाएंगी। वहीं विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद लखनऊ लौट जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।