अनाज की कालाबाजार में कोटेदार पर केस
चंदीपट्टी के सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार जंग बहादुर पर अनाज की कालाबाजारी में बड़ागांव थाने में केस दर्ज किया गया। डीएम के आदेश पर जांच के बाद कोटा निरस्त कर दिया गया। अब कार्डधारकों को दासेपुर...
बड़ागांव संवाद। चंदीपट्टी स्थित सरकारी सस्ते गल्ले के दुकानदार जंग बहादुर पर अनाज की कालाबाजारी में बड़ागांव थाने में सोमवार को केस दर्ज किया गया। डीएम के आदेश पर हरहुआ क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक मिथिलेश कुमार सिंह की तहरीर पर कार्रवाई की गई। पूर्ति निरीक्षक के मुताबिक अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी योजना के कार्डधारकों ने डीएम से शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि कोटेदार ने जुलाई और अगस्त में कई लोगों को राशन नहीं दिया और कुछ से अंगूठा लगवाने के बाद भी पूरा राशन नहीं दिया। डीएम ने पूर्ति निरीक्षक पिंडरा प्रतीक कुमार शुक्ल को जांच का निर्देश दिया था। जांच में ढाई दर्जन कार्ड धारकों ने राशन न मिलने की शिकायत मिली। जांच रिपोर्ट के आधार पर क्षेत्र के पूर्ति निरीक्षक मिथिलेश कुमार ने तहरीर दी। साथ ही कोटा निरस्त कर दिया गया। चंदीपट्टी में कोटा निलंबित होने के बाद कार्डधारकों दासेपुर स्थित सरकारी दुकान से राशन का वितरण किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।