गोरखपुर विवि की छात्राएं काशी में सम्मानित
वाराणसी में सोमवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्राओं को डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत सम्मानित किया गया। डॉ. जगदीश पिल्लई ने समारोह में सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर गीता के महत्व और डिजिटल...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्राओं का सोमवार को काशी में सम्मान हुआ। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में पांच बार नाम दर्ज कराने वाले काशी के डॉ. जगदीश पिल्लई ने सुंदरपुर स्थित एक सभागार में हुए समारोह में सभी को सम्मानित किया।
सम्मानित की जाने वाली छात्राओं में दिशा कुमारी, जया कुमारी, अलका गुप्ता, दिव्यांजलि मद्धेशिया, काजल चौहान, खुशी त्रिपाठी, महक जायसवाल, मानसी पांडेय, मुस्कान सिंह, शिवानी, सिमरन उपाध्याय एवं पल्लवी जायसवाल शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश पिल्लई ने डिजिटल साक्षरता के साथ गीता के महत्व पर प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन दिया। यह प्रशिक्षण बीएचयू के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती उपाध्याय ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।