Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीGorakhpur University Students Honored for Digital Literacy Training in Varanasi

गोरखपुर विवि की छात्राएं काशी में सम्मानित

वाराणसी में सोमवार को गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्राओं को डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत सम्मानित किया गया। डॉ. जगदीश पिल्लई ने समारोह में सभी को सम्मानित किया। इस अवसर पर गीता के महत्व और डिजिटल...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 28 Oct 2024 10:37 PM
share Share

वाराणसी, मुख्य संवाददाता। डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले गोरखपुर विश्वविद्यालय की छात्राओं का सोमवार को काशी में सम्मान हुआ। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में पांच बार नाम दर्ज कराने वाले काशी के डॉ. जगदीश पिल्लई ने सुंदरपुर स्थित एक सभागार में हुए समारोह में सभी को सम्मानित किया।

सम्मानित की जाने वाली छात्राओं में दिशा कुमारी, जया कुमारी, अलका गुप्ता, दिव्यांजलि मद्धेशिया, काजल चौहान, खुशी त्रिपाठी, महक जायसवाल, मानसी पांडेय, मुस्कान सिंह, शिवानी, सिमरन उपाध्याय एवं पल्लवी जायसवाल शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. जगदीश पिल्लई ने डिजिटल साक्षरता के साथ गीता के महत्व पर प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन दिया। यह प्रशिक्षण बीएचयू के पूर्व छात्र सचिन गौरी वर्मा ने दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. आरती उपाध्याय ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें