Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsGorakhpur Model for Cleaning Sewage in Ganga and Varuna Varanasi Municipal Team Inspects

गोरखपुर मॉडल पर वाराणसी के नालों की होगी सफाई!

Varanasi News - गोरखपुर मॉडल के आधार पर गंगा और वरुणा में गिरने वाले नालों की सफाई की तैयारी की जा रही है। वाराणसी नगर निगम की टीम ने गोरखपुर में राप्ती नदी में सफाई तकनीकों का निरीक्षण किया। मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 Feb 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
गोरखपुर मॉडल पर वाराणसी के नालों की होगी सफाई!

गोरखपुर/वाराणसी, मुख्य संवाददाता। गंगा और वरुणा में गिरने वाले नालों की सफाई अब गोरखपुर मॉडल के आधार पर करने की तैयारी है। इसके लिए वाराणसी नगर निगम की टीम ने गोरखपुर में राप्ती नदी में गिरने वाले नालों में सफाई व्यवस्था को परखा। मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन ने गुरुवार को गोरखपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान के साथ राप्ती नदी में गिरने वाले तकियाघाट नाले में फाइटोरेमिडिएशन तकनीक से शोधन की प्रक्रिया समझी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर राप्ती में गिरने वाले नालों की सफाई की तकनीक को समझने के लिए वाराणसी नगर निगम की टीम गोरखपुर गई हुई है। मुख्य अभियंता मोइनुद्दीन ने गुरुवार को तीन किलोमीटर लंबे तकियाघाट नाले के जल की गुणवत्ता जांच के लिए लैब रिपोर्ट भी देखी।

इसके पूर्व बुधवार को मुख्य अभियंता ने नैनो बबल एंड अल्ट्रासाउंड टेक्नोलॉजी से बशारतपुर के मोती पोखरा की सफाई कार्य का निरीक्षण किया था। पिछले दिनों वाराणसी दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में बैठक के दौरान नगर निगम के अधिकारियों को गोरखपुर में राप्ती नदी में गिरने वाले नालों की सफाई की फाइटोरेमिडिएशन और नैनो बबल एंड अल्ट्रासाउंड तकनीक देखने का निर्देश दिया था। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निगम की टीम भेजी गई है। तकनीकी के सभी पक्षों का अध्ययन करके निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें