टैंकर की चपेट में आने से छात्रा की मौत
Varanasi News - चौबेपुर के रुस्तमपुर में रविवार सुबह टैंकर की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गयी। क्षेत्रीय लोगों ने टैंकर का पीछा किया। चालक टैंकर लेकर सारनाथ के...
वाराणसी। निज संवाददाता
चौबेपुर के रुस्तमपुर में रविवार सुबह टैंकर की चपेट में आने से छात्रा की मौत हो गयी। क्षेत्रीय लोगों ने टैंकर का पीछा किया। चालक टैंकर लेकर सारनाथ के तिलमापुर स्थित रंगीलदास चौराहे पर पहुंचा। यहां टैंकर खड़ा कर भाग गया।
सारनाथ संवाददाता के अनुसार लोगों ने टैंकर को घेरकर सड़क जाम कर दिया और चालक की गिरफ्तारी व कार्रवाई के लिए प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक और सारनाथ थाना प्रभारी निरीक्षक सारनाथ इंद्रभूषण यादव पहुंचे। करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त हुआ।
चौबेपुर के सिवो गांव के शिवशंकर मौर्य की 19 वर्षीय पुत्री सपना रविवार को पांडेयपुर स्थित कोचिंग पढ़ने जा रही थी। रुस्तमपुर पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रहे टैंकर ने टक्कर मार दी। मौके पर ही सपना की मौत हो गई। उधर क्षेत्रीय लोग टैंकर का पीछा करते हुए सारनाथ के तिलमापुर पहुंचे। रंगीलदास पोखरे के पास घेरने की कोशिश की, तब तक चालक टैंकर खड़ाकर भाग निकला। सपना स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा थी और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।