अंतिम संस्कार को आरएसएस के लकड़ी बैंक से नि:शुल्क मदद
Varanasi News - राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सेवा भारती ने सामनेघाट स्थित अस्थाई घाट पर लकड़ी बैंक की शुरूआत की है। ऐसे जरूरतमंद परिवार, जो लकड़ी से अंतिम...
वाराणसी। कार्यालय संवाददाता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े सेवा भारती ने सामनेघाट स्थित अस्थाई घाट पर लकड़ी बैंक की शुरूआत की है। ऐसे जरूरतमंद परिवार, जो लकड़ी से अंतिम संस्कार का खर्च नहीं उठा सकते, उन्हें इसकी सुविधा मिलेगी। रविवार को सोनभद्र के दुद्धी निवासी उमाशंकर तिवारी का इसी लकड़ी बैंक के माध्यम से अंतिम संस्कार कराया गया। उनकी पुत्री अर्चना तिवारी ने मुखाग्नि दी।
लकड़ी बैंक से लकड़ी के अलावा अन्य अंत्येष्टि सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी। दस कुंतल लकड़ी फिलहाल बैंक में मौजूद है। सामनेघाट पर दो स्वयंसेवकों के फोन नंबर चस्पा किये गये हैं, जिनसे संपर्क कर लकड़ी बैंक की सुविधा ली जा सकती है। आरएसएस काशी प्रांत सह व्यवस्था प्रमुख डॉ. राकेश तिवारी ने कहा कि संघ के कार्यकर्ता जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए तैयार हैं। सामनेघाट पर दक्षिण भाग संपर्क प्रमुख सौरभ कुमार और मिथिलेश कुमार ये जिम्मेदारी संभालेंगे। काशी उत्तर प्रचार प्रमुख अमित गुप्ता ने बताया कि चौधरी समाज ने भी लकड़ी बैंक में अपना सहयोग दिया है। जिससे इस तरह के सेवाकार्य को प्रोत्साहन मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।