Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFraudulent Loan on NRI s Property Kanpur Police Registers Case Against Unknown Bank Employees

मृत एनआरआई की संपत्ति पर लोन, केस

Varanasi News - वाराणसी में नदेसर स्थित मृत एनआरआई वृद्धा सफिया जलील की संपत्ति पर धोखाधड़ी से लोन लेने का मामला सामने आया है। उनके नाती यूसुफ नैयर को पता चला कि केनरा बैंक के कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेजों के आधार...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 9 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
मृत एनआरआई की संपत्ति पर लोन, केस

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नदेसर स्थित मृत एनआरआई वृद्धा की संपत्ति पर धोखे से लोन लेने के मामले में कैंट पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। डीसीपी वरुणा जोन के आदेश पर हुई कार्रवाई में केनरा बैंक के बांसफाटक शाखा के अज्ञात कर्मचारियों, एक अन्य महिला पर धोखाधड़ी का मुकदमा हुआ है। अमेरिकी नागरिक अतहर जलील ने बताया कि वह अमेरिकी नागरिक हैं। नदेसर में उनकी मां सफिया जलील की संपत्ति है। जिसे उन्होंने 13 दिसंबर 1991 को शम्सा जलील, अतहर जलील और मजहर जलील को वसीयत कर दी थी। अक्तूबर 2003 में अमेरिका में उनका निधन हो गया था। इधर उनके नाती यूसुफ नैयर अमेरिका से जब 8 मई 2023 को नदेसर स्थित मकान पर गए तो उन्हें केनरा बैंक बांसफाटक के कर्मचारियों से जानकारी हुई कि संपत्ति पर मारुति जोन नाम के फर्म के मालिक नेहाल नैयर ने वर्ष 2004 में 15 लाख का लोन लिया है।

गारंटर के तौर पर साफिया जलील का नाम है। बैंक इस संपत्ति को नीलाम करने वाला है। यूसुफ ने छानबीन की तो पता चला कि घर की रखवाली करने वाले नेहाल नैयर ने भवन के स्वामित्व के प्रपत्रों से अज्ञात महिला को साफिया जलील बताकर लोन लिया। फर्जी सफिया जलील नाम की महिला को केनरा बैंक में प्रस्तुत कर उससे गारंटर बनने के सभी प्रपत्रों पर फर्जी अंगूठा निशान नेहाल नैयर ने लगवाया और अपनी फर्म के नाम से सीसी लिमिट पास कराया। सब कुछ फर्जीवाड़ा होता रहा और बैंक के कर्मचारी एवं अधिकारी इस फर्जीवाड़े में नेहाल नैयर के साथ आर्थिक लाभ के लिए शामिल रहे और फर्जी कार्यवाही करते रहे। नेहाल नैयर का निधन 28 अप्रैल 2021 को हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें