करोड़ों ठगनेवाली कंपनी के अफसरों पर एक और केस
Varanasi News - वाराणसी में एक कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ करोड़ों रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। कंपनी ने लोगों को रुपये दोगुना करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये निवेश कराए और फिर गायब हो गई। शिकायतकर्ता...
वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चार-पांच साल में रुपये दोगुना करने का झांसा देकर लोगों से करोड़ों की ठगी करनेवाली कंपनी के अफसरों के खिलाफ सिगरा थाने में एक और केस दर्ज किया गया है। चोलापुर के धरसौना निवासी कंपनी के एजेंट वीरेंद्र कुमार यादव की तहरीर पर कार्रवाई की गई।
शिकायतकर्ता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि एलयूसीसी द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट थ्रिफ्ट को-ऑपरेशन सोसाइटी ने मलदहिया स्थित श्रीराम कॉम्प्लेक्स में अपना कार्यालय खोला था। करीब 700 एजेंट बनाकर हजारों लोगों से करोड़ों रुपये निवेश कराये और पैसे लेकर कंपनी चंपत हो गई। वीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि उसने 7.50 लाख खुद के, अपने परिचित अनिल यादव से 3 लाख, पवित्रा यादव से 3 लाख, दिलीप कुमार वर्मा से 17.50 लाख, हरिवंश यादव से 6 लाख निवेश कराए। वीरेंद्र की तहरीर पर कंपनी की शबाब हुसैन, सानिया अग्रवाल, संजय मुदगल, आरके शेट्टी, अभय राय और नवी मुंबई के घंसौली निवासी समीर अग्रवाल पर केस दर्ज किया गया है। अब तक इस कंपनी के खिलाफ सिगरा और कैंट थाने में दर्जन भर केस दर्ज हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।