राजातालाब से जालसाज गिरफ्तार
Varanasi News - साइबर थाना की पुलिस ने शनिवार को राजातालाब चौराहा के पास से एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसके पास से एक...
सारनाथ। निजसंवाददाता
साइबर थाना की पुलिस ने शनिवार को राजातालाब चौराहा के पास से एक जालसाज को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। उसके पास से एक मोबाइल, एक म्यूजिक सिस्टम, एक जोड़ी ब्रांडेड जूता बरामद कर लिया। खाते में रखा छह लाख 74 हजार 266 रुपया छियासी पैसा को सीज कर दिया।
साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि ग्राम-परमानंदपुर, थाना-जंसा (वाराणसी) के सुबन्ना ने बताया कि साइबर अपराधियों ने उनके खाते से कई बार में 20 लाख रुपया निकाल लिए हैं। उन्होंने बैंक मैनेजर व अन्य बैंक कर्मियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया। इसके बाद मामले की जांच में चार लोग को चिन्हित कर लिया गया। सूचना मिली कि एक व्यक्ति साइबर अपराध में शामिल है वह राजातालाब चौराहे पर खड़ा है। वह कहीं भागने के फिराक में है। इसके बाद उपनिरीक्षक सुनील कुमार यादव एवं अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्राम-फुलवरिया, थाना-बांसडीह रोड (बलिया) निवासी मिथलेश कुमार सिंह बताया। पूछताछ में उसने खाते से पैसा निकालने की घटना को कबूल किया। बताया कि अभी भी ग्राम-समहा, थाना-हंडिया, जिला-प्रयागराज निवासी दीपक सिंह, ग्राम-बिलारी, थाना-हंडिया, जिला-प्रयागराज निवासी दीपक यादव, ग्राम-कोछिया पुरा गड़ेरिया, थाना-सुरियावां, जिला-भदोही निवासी मनीष सिंह फरार हैं। जल्द ही इन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।