लेखपाल की नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी
बड़ागांव के साधोगंज खरावन निवासी फकरुद्दीन के बेटे को लेखपाल की नौकरी दिलाने के लिए डेढ़ लाख ठगी कर ली गई। फकरुद्दीन की तहरीर पर बड़ागांव पुलिस ने...
बड़ागांव (वाराणसी)। हिन्दुस्तान संवाद
बड़ागांव के साधोगंज खरावन निवासी फकरुद्दीन के बेटे को लेखपाल की नौकरी दिलाने के लिए डेढ़ लाख ठगी कर ली गई। फकरुद्दीन की तहरीर पर बड़ागांव पुलिस ने मिर्जापुर के मड़िहान के दादरा रामगढ़ निवासी आलोक कुमार पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
फकरुद्दीन के मुताबिक 20 दिसंबर 2018 को कचहरी पर आलोक कुमार मिला था। उसने कहा कि 3.50 लाख रुपये में वह उसके बेटे की नौकरी लगवा देगा। उस पर विश्वास कर पांच जनवरी 2019 को आरटीजीएस के जरिये ढाई लाख रुपये आलोक कुमार को दिये। बाकी रुपये नौकरी के बाद देने की बात तय थी। इसके बाद न बेटे की नौकरी लगी, ना ही रुपये दे रहा था। काफी मांगने पर एक लाख रुपये लौटाये। बाकी रुपये नहीं दे रहा। बड़ागांव पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।