Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFraud Case Filed Against Shine City CMD Rashid Naseem and MD Asif Naseem in Varanasi

शाइन सिटी के सीएमडी समेत तीन पर मुकदमा

Varanasi News - वाराणसी में कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस ने शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम और एमडी आसिफ नसीम के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया। हंसराजी देवी ने आरोप लगाया कि प्लाटिंग के नाम पर उनसे 7.75 लाख रुपये ठगे...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 5 March 2025 08:48 PM
share Share
Follow Us on
शाइन सिटी के सीएमडी समेत तीन पर मुकदमा

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर कैंट पुलिस ने शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम, एमडी आसिफ नसीम के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और केस दर्ज किया गया। मध्यप्रदेश के सिंगरौली की हंसराजी देवी ने कोर्ट से मुकदमा दर्ज करने के लिए गुहार लगाई थी। आरोप है कि प्लाटिंग में निवेश के नाम पर उनसे 7.75 लाख रुपये की ठगी की।

हंसराजी देवी ने बताया कि वह अपने पति हरिलाल राम के साथ वह नदेसर के सूर्योदय कॉम्प्लेक्स स्थित शाइन सिटी के कार्यालय पहुंची थी। वहां पर कंपनी के एजेंट संजय सिंह ने विभिन्न स्कीम बताये। इसमें पिंडरा के कैथौली में प्लाटिंग में निवेश के लिए कहा। इसके लिए 03 मार्च 2017 को शाइन सिटी कंपनी के खाते में कुल 7 लाख 75 हजार 104 रुपये भेजे। इसके बाद रजिस्ट्री के नाम पर टाल-मटोल शुरू हो गई। पति के साथ कैथौली गई तो पता चला वहां प्लाटिंग हो ही नहीं रही थी। इसके बाद कई बार रुपये लौटाने की बात कही गई, बावजूद वापस नहीं किए गए। इस बीच पता चला कि कंपनी के सीएमडी समेत सभी कार्यालय बंद कर भाग गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें