जमीन दिलाने के नाम पर 15.50 लाख की धोखाधड़ी
Varanasi News - सारनाथ में एक व्यक्ति ने अजय सिंह पर जमीन दिलाने के नाम पर 15.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। सुरेंद्र सिंह ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी कि अजय ने रुपये लिए लेकिन जमीन नहीं...
सारनाथ, संवाद। अकथा (पहड़िया) में जमीन दिलाने के नाम पर 15.50 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में कोर्ट के आदेश पर सारनाथ पुलिस ने केस दर्ज किया है। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के भदेवरा गौरा (जौनपुर) के सुरेंद्र सिंह ने कोर्ट में पहड़िया की श्रीनगर कॉलोनी में किराये पर रहनेवाले अजय सिंह के खिलाफ केस दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। अजय भी जौनपुर के ही नाऊपुर (केराकत) का मूल निवासी है।
आरोप लगाया कि अजय ने उन्हें अकथा में जमीन दिलाने की बात कही थी। इसके लिए 23 जुलाई 2023 से चार बार में लगभग 15.50 लाख रुपये ले लिये। उसके बाद जमीन नहीं दिलाई। रुपये वापस मांगने पर इनकार कर दिया। इस बाबत सुरेंद्र सिंह ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।