Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFormer Soldier Dies at Sarnath Railway Station After Collapsing on Platform

स्टेशन पर बिगड़ी भूतपूर्व सैनिक की तबीयत, मौत

Varanasi News - सारनाथ रेलवे स्टेशन पर 55 वर्षीय पूर्व सैनिक मुन्नालाल राम अचानक अचेत होकर गिर पड़े। जीआरपी ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मुन्नालाल गुरुवार को ट्रेन से आए थे और उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीFri, 21 Feb 2025 10:44 PM
share Share
Follow Us on
स्टेशन पर बिगड़ी भूतपूर्व सैनिक की तबीयत, मौत

सारनाथ। सारनाथ रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म बलिया के दुबहड़ निवासी भूतपूर्व सैनिक 55 वर्षीय मुन्नालाल राम अचेत होकर गिर पड़े। जीआरपी ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मुन्नालाल को मृत घोषित कर दिया। जीआरपी ने उनके परिजनों को सूचना देने के साथ शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुन्नालाल किसी ट्रेन से गुरुवार को सारनाथ स्टेशन पहुंचे थे। उन्हें मिलीट्री कैंटीन से सामान लेना था। ट्रेन से उतरने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह प्लेटफॉर्म के बेंच पर बैठ गए। इस दौरान अचेत होकर जमीन पर गिर पड़े। आननफानन में जीआरपी के जवान उन्हें सीएचसी लेकर पहुंचे जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके पास से बलिया से वाराणसी सिटी स्टेशन का जनरल टिकट, एक मोबाइल, एक बैग मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें