Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFormer MP Brijbhushan Sharan Singh Advocates for Sanatan Board Amid Bangladesh Hindu Atrocities Concerns

सनातन बोर्ड जरूर बनना चाहिए: बृजभूषण

Varanasi News - वाराणसी में भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश में सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की और केंद्र सरकार की गंभीरता की...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीTue, 3 Dec 2024 11:25 PM
share Share
Follow Us on

वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि देश में सनातन बोर्ड जरूर बनना चाहिए। वह संस्कृत विश्वविद्यालय में चल रहे नौ दिवसीय सिय-पिय मिलन महामहोत्सव में पहुंचे और कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर से मुलाकात की। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर पूर्व सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार इस पर गंभीर है। बांग्लादेश पर सारी दुनिया की नजर है। अंतरराष्ट्रीय समर्थन के साथ भारत इन घटनाओं को जल्द रोकने में सफल होगा। संसद की कार्यवाही बाधित करने पर उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। कहा कि संसद चलाना बेहद जरूरी है क्योंकि चर्चा से देश के अहम मुद्दों पर निष्कर्ष निकल सकेंगे।

उन्होंने कहा कि वाराणसी आना और कथा सुनना मेरा सौभाग्य है। कुश्ती महासंघ के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि अब सब समाप्त हो गया है। कुश्ती बहुत अच्छे ढंग से चल रही है। पूर्व सांसद के साथ भारतीय कुश्ती महासंघ अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह सहित बड़ी संख्या में समर्थक थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें