अबकी महाशिवरात्रि के दूसरे दिन निकलेगी शिवबारात
Varanasi News - वाराणसी में महाशिवरात्रि पर प्रधान शिव बारात में इस वर्ष पांच यूक्रेनी सहित आठ विदेशी बालाएं शामिल होंगी। बारात 27 फरवरी को निकलेगी। प्रमुख आकर्षण महाकुम्भ पर आधारित झांकी होगी। बारात में विदेशी...
वाराणसी, मुख्य संवाददाता। काशी में महाशिवरात्रि पर निकलने वाली प्रधान शिव बारात में इस वर्ष पांच यूक्रेनी सहित आठ विदेशी बालाएं बाराती बनकर शामिल होंगी। इस वर्ष खास यह कि महाकुम्भ से भीड़ के पलट प्रवाह को देखते हुए जिला प्रशासन के अनुरोध पर बारात महाशिवरात्रि के अगले दिन 27 फरवरी को निकाली जाएगी।
यह जानकारी शिव बारात समिति के संरक्षक मंडल के सदस्यों ने रविवार को लक्सा रोड स्थित मारवाड़ी समाज भवन में पत्रकारों को दी। प्रमुख उद्यमी आरके चौधरी, दीपक बजाज, गौरव अग्रवाल, संतोषी शुक्ला, दिलीप सिंह, महेश माहेश्वरी आदि ने बताया कि बाबा विश्वनाथ की बारात के विश्वव्यापी प्रचार प्रसार का परिणाम है कि आठ विदेशी बालाएं बाबा के गणरूप में बारात में शामिल होंगी। इनमें यूक्रेन की यूलिया, ऐलोना, आइरीना, ओलेना, नेटलिया, ओल्हाजुबैदा, जर्मनी की डारिया और यूके की टेंटीना हैं।
इस वर्ष बारात का मुख्य आकर्षण महाकुम्भ पर केंद्रित झांकी होगी। बारात के स्वागत में खड़ी जनता पर त्रिवेणी से मंगाए गए एक टैंकर जल की बौछार की जाएगी। लाइट एण्ड साउंस सिस्टम पर आधारित मसाने की होली की झांकी भी आकर्षण बनेगी। पदाधिकारियों ने बताया कि बारात शाम 6 बजे दारानगर स्थित महामृत्युंजय मंदिर से आरंभ होकर विभिन्न मार्गों से होती दशाश्वमेध स्थित चितरंजन पार्क पहुंचेगी। वहां कन्या पक्ष की ओर से बारातियों का स्वागत बनारसी ठंडई और भांग से किया जाएगा। बारात के संयोजक दिलीप सिंह ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली है कि शहर में कुछ लोग प्रधान शिवबारात के नाम पर चंदा उगाही कर रहे हैं। शिव बारात का बीते 43 वर्षों का इतिहास है कि कभी भी बारात के नाम पर किसी से चंदा नहीं लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।