Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFood Safety Team Seizes 7 72 Quintals of Contaminated Snacks in Varanasi

मिलावट के संदेह में 13.16 क्विंटल नमकीन-कचरी सीज

Varanasi News - वाराणसी में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने 29 प्रतिष्ठानों से 17 खाद्य पदार्थों के नमूने लिए। 7.72 क्विंटल नमकीन और 5.38 क्विंटल कचरी को मिलावट के संदेह में सीज किया गया। सभी नमूने जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 9 March 2025 05:13 AM
share Share
Follow Us on
मिलावट के संदेह में 13.16 क्विंटल नमकीन-कचरी सीज

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने शनिवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में 29 प्रतिष्ठानों से मिठाई और बेसन सहित 17 खाद्य पदार्थों के नमनू लिए, जबकि सात क्विंटल 72 किलो नमकीन और पांच क्विंटल 38 किलो कचरी मिलावट की आशंका पर सीज कर दी। सभी नमूने जांच के लिए लखनऊ भेजे जाएंगे।

सुबह दस बजे से अलग-अलग टीम रामनगर भीटी, कचनार, राजातालाब, मोहनसराय, खालिसपुर, छित्तुपुर, शिवपुर, भगवानपुर, राजघाट स्थित कुल 29 खाद्य प्रतिष्ठानों पर पहुंची। यहां छेना, गुलाब जामुन, सेव नमकीन, आटा, बर्फी, खोवा, रसगुल्ला, पापड़, वनस्पति तेल इत्यादि के कुल 17 नमूने लिए गए। इस दौरान कंचनपुर चुनार रोड स्थित खाद्य प्रतिष्ठान में 7.72 क्विंटल (64010 रुपए कीमती) नमकीन और राजघाट पर वाहन में लदे 5.38 क्विंटल (38 हजार रुपए कीमती) कचरी मिलावट के संदेह में सीज की गई। सहायक आयुक्त खाद्य द्वितीय एवं जिला अभिहित अधिकारी कौशलेन्द्र शर्मा ने कहा कि गुणवत्ता के संदेह के आधार पर नमकीन और कचरी को सीज किया गया। सभी सैंपल को जांच के लिए लैब भेजा जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें