छह सौ लीटर सरसों तेल सीज, नष्ट कराया छेना
Varanasi News - वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने सोमवार को मिलावट के संदेह पर विश्वेश्वरगंज स्थित एक प्रतिष्ठान में छह सौ लीटर सरसों तेल का सीज किया। इसके साथ ही अर्दली बाजार में एक खाद्य प्रतिष्ठान से निम्न गुणवत्ता की छेना मिठाई को नष्ट कराया। इसका सैंपल भी लिया गया। लैब से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा टीम ने भोजूबीर, शिवपुर बाजार से भी गुलाब जामुन, सरसों तेल, खोवा और मैदा के नमूने लिए। सहायक आयुक्त खाद्य (सेकंड) एंव जिला अभिहित अधिकारी कौशलेंद्र शर्मा ने कहा कि मिलावटखारों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।