वंदेभारत दो घंटे लेट आई, विलंब से गई भी
वाराणसी में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। मंगलवार को, वंदेभारत एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियाँ लेट हुईं। कैंट और बनारस स्टेशनों पर विभिन्न ट्रेनों में 2 घंटे से लेकर 17.30 घंटे तक की देरी...
वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कोहरे की मार से ट्रेनों की रफ्तार मंद पड़ गई है। मंगलवार को भी कैंट और बनारस स्टेशनों पर आने वाली गाड़ियों की लेटलतीफी का सिलसिला चला। सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस भी नई दिल्ली से कैंट 2 घंटे लेट आई। नतीजा रहा कि नई दिल्ली जाने वाली वंदेभारत भी 2 घंटे लेट गई।
कैंट स्टेशन के पूछताछ केंद्र के मुताबिक, पनवेल-छपरा स्पेशल 17.30 घंटे, हावड़ा-प्रयागराज विभूति एक्सप्रेस 12.15 घंटे, देहरादून-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस 10.30 घंटे, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 7 घंटे, बापूधाम एक्सप्रेस 6.30 घंटे, बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 6 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 6 घंटे, एलटीटी-बलिया कामायनी एक्सप्रेस 5.30 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 3.40 घंटे, चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 3 घंटे, फिरोजपुर कैंट-धनबाद गंगा-सतलुज एक्सप्रेस 3.15 घंटे, आनंद विहार टर्मिनल-पुरी नीलांचल एक्सप्रेस 3.05 घंटे और अमृतसर-हावड़ा पंजाब मेल 2.15 घंटे तक विलम्ब से चलीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।