Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीFog Disrupts Train Schedules in Varanasi Passengers Face Delays

हिमगिरि 13 और कुम्भ 11 घंटे लेट गुजरीं

वाराणसी में कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है। कई गाड़ियाँ घंटों विलम्बित हो रही हैं, जिससे यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस जैसे प्रमुख...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSat, 23 Nov 2024 07:37 PM
share Share

वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार मंद कर दी है। धीमी गति से चल रहीं गाड़ियां रास्ते में घंटों विलम्बित हो रही हैं। इससे यात्रियों की फजीहत बढ़ गई है।

कैंट स्टेशन से शनिवार को गुजरने वाली जम्मूतवी-हावड़ा हिमगिरि एक्सप्रेस 13.30 घंटे, हावड़ा-देहरादून कुम्भ एक्सप्रेस 11 घंटे, राजगीर-वाराणसी बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस 8 घंटे, बरौनी-उधना फेयर स्पेशल 6.40 घंटे, गोरखपुर-दादर सेंट्रल स्पेशल 6 घंटे, देहरादून-हावड़ा कुम्भ एक्सप्रेस 5.30 घंटे, आनंद विहार-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस 5 घंटे, दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जनसाधारण एक्सप्रेस 4.30 घंटे, हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस 3.30 घंटे देर से गुजरी।

वहीं, लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी एक्सप्रेस 3 घंटे, प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 2.45 घंटे, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि 2.20 घंटे, योगनगरी ऋषिकेश-हावड़ा दून एक्सप्रेस 2.30 घंटे, प्रयागराज रामबाग-बलिया स्पेशल 2.45 घंटे, बरकाकाना-वाराणसी मेमू 3.30 घंटे और नई दिल्ली-वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस 1.30 घंटे तक लेट रहीं। उधर, जम्मूतवी-वाराणसी बेगमपुरा एक्सप्रेस, आगरा कैंट-कोलकाता एक्सप्रेस, गोरखपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस, वाराणसी-राजगीर बुद्धपूर्णिमा एक्सप्रेस और प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस भी एक से दो घंटे तक विलम्ब से गुजरीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें