Hindi NewsUttar-pradesh NewsVaranasi NewsFog Disrupts Flights at Babatpur Airport 4 Cancelled 3 Delayed

चार विमान कैंसिल, दो डायवर्ट हुए

Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को घने कोहरे के कारण चार विमानों को निरस्त किया गया और तीन विमानों में देरी हुई। दिल्ली और मुंबई से आने वाले विमानों को लखनऊ डायवर्ट किया गया। दृश्यता सामान्य होने पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीWed, 6 Nov 2024 01:35 AM
share Share
Follow Us on

बाबतपुर, संवाद। कोहरे की वजह बाबतपुर एयरपोर्ट पर मंगलवार को आने वाले चार विमान निरस्त कर दिये गए। इनमें एयर इंडिया एक्सप्रेस बेंगलुरु का विमान आईएक्स 2417, इसी एयरलाइंस का हैदराबाद का विमान आईएक्स 2742, अकासा एयर का बेंगलुरु का विमान क्यूपी 1421 और इसी एयरलाइंस का हैदराबाद का विमान क्यूपी 1633 कैंसिल होने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं, दिल्ली और मुम्बई से आने वाले विमानों को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।

दरअसल, मंगलवार सुबह कोहरे के चलते बाबतपुर एयरपोर्ट के रनवे पर दृश्यता सामान्य से काफी कम हो गई। दिल्ली से 183 यात्रियों को लेकर आ रहा इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 2211 सुबह 6.10 बजे वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में पहुंचा। वहीं, इसी एयरलाइंस का दूसरा विमान 6ई 371 मुम्बई से 201 यात्रियों को लेकर सुबह 6.30 बजे हवाई परिक्षेत्र में चक्कर काटने लगा। दृश्यता कम होने से एटीसी ने विमानों को लैंडिंग की अनुमति नहीं दी। इससे विमान के चालक दल ने तत्काल नजदीकी लखनऊ एटीसी से सम्पर्क कर लैंडिंग की अनुमति मांगी। दोनों विमानों को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा गया।

वाराणसी में दृश्यता सामान्य होने के बाद मुम्बई का विमान सुबह 10.40 बजे और दिल्ली का विमान दोपहर 12.10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचा। फिर इन शहरों के लिए उड़ान भरी।

इनसेट

तीन विमान रहे घंटों विलम्बित

एयर इंडिया एक्सप्रेस का कोलकाता का आईएक्स 195 विमान 2.35 घंटे, इंडिगो एयरलाइंस का कोलकाता का 6ई 822 विमान 1.15 घंटे और इंडिगो एयरलाइंस का बेंगलुरु का 6ई 438 विमान 1.15 घंटे देरी से पहुंचा। विमानों की लेटलतीफी से यात्री काफी परेशान रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें