मौसम : मुम्बई का विमान कोलकाता डायवर्ट
Varanasi News - बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह खराब मौसम के कारण मुम्बई से आया इंडिगो का विमान कोलकाता की ओर डायवर्ट कर दिया गया। विमान की रनवे पर उतरने की अनुमति नहीं मिली। यात्रियों को इस स्थिति में कठिनाइयों का...
बाबतपुर, संवाद। बाबतपुर एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह मौसम खराब होने से मुम्बई के विमान को कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। इंडिगो एयरलाइंस का विमान 6ई 371 मुम्बई से उड़ान भरकर सुबह 9.30 बजे वाराणसी हवाई परिक्षेत्र में पहुंचा। उस समय रनवे की दृश्यता सामान्य से कम होने के कारण विमान को उतरने के अनुमति नहीं मिली। फिर उसे कोलकाता डायवर्ट कर दिया गया। कोलकाता से विमान दोपहर 12.30 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट आया। इस दौरान यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उधर, इंडिगो का नई दिल्ली से चला 6 ई 2211 विमान वाराणसी हवाई क्षेत्र में एक घंटे तक चक्कर लगाने के बाद सुबह 9.30 बजे रनवे पर उतरा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।