पहले किया रक्तदान, फिर दिया शादी का निमंत्रण
कोरोना काल में जरूरतमंद की मदद करना युवाओं में जैसे जुनून सवार हो गया है। कई युवा ऐसे है, जो जरूरी काम छोडकर पहले जरूरतमंद की सेवा कर रहे हैं। ऐसे...
वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता
कोरोना काल में जरूरतमंद की मदद करना युवाओं में जैसे जुनून सवार हो गया है। कई युवा ऐसे है, जो जरूरी काम छोडकर पहले जरूरतमंद की सेवा कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा हैं धीरज यादव। भोजूबीर निवासी धीरज की बहन की इस महीने शादी है। शनिवार को वह कार्ड बांटने निकला था।
अपने मित्र अमन कबीर को निमंत्रण देने के लिए फोन किया। पता चला कि वह कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल में रक्तदान कर रहे हैं। इस पर धीरज अस्पताल पहुंच गया। रक्तदान के बाद अमन ने धीरज को बताया कि चोलापुर के दानगंज के रहने वाले एक व्यक्ति को चार यूनिट रक्त की आवश्यकता है। दो यूनिट की व्यवस्था हो गई है। दो यूनिट की और जरूरत है। बुजुर्ग की बेटियों की आंखों में आंसू देख धीरज तत्काल रक्तदान करने के लिए राजी हो गया। धीरज ने पहने रक्तदान किया, उसके बाद उसे अपने मित्र को शादी का कार्ड दिया। मरीज को रविवार को फिर खून की जरूरत थी। उसकी दोनों बेटियों ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया, लेकिन कोई मदद करने के लिए नहीं आया। छुट्टी का दिन होने के कारण कोई डॉक्टर भी मरीज को देखने नहीं आया और न ही रक्त के लिए पर्ची ही कट सकी। बाद में दोनों बेटियों ने किसी तरह एक-एक यूनिट ब्लड दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।