Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़वाराणसीFirst bamboo nursery is being prepared in the district

जिले में तैयार हो रही बांस की पहली नर्सरी

राष्ट्रीय बांस अभियान योजना के तहत किसानों की आय दोगुनी होगी। किसान सामान्य फसलों के बांस की भी खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इसके लिए जिले में...

Newswrap हिन्दुस्तान, वाराणसीSun, 14 March 2021 03:03 AM
share Share

वाराणसी। वरिष्ठ संवाददाता

राष्ट्रीय बांस अभियान योजना के तहत किसानों की आय दोगुनी होगी। किसान सामान्य फसलों के बांस की भी खेती कर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। इसके लिए जिले में पिंडरा में बांस की नर्सरी तैयार की जा रही है। वन विभाग इसके लिए 50 फीसद सब्सिडी देगा। किसानों को प्रति हेक्टर 450 पौधे लगाने हैं। वन विभाग की इस योजना से पिंडरा के बड़ी संख्या में किसान जुड़ चुके हैं। डीएफओ महावीर कौजलगी ने बताया कि नर्सरी में पौधे तैयार हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि बांस की लगभग 130 प्रजातियां हैं। हर प्रजाति का उपयोग अलग है। डीएफओ के अनुसार किसानों को बांस की खेती का लाभ दो से तीन वर्षों में मिलने लगता है। हर साल किसानों को बीस हजार रुपये तक की कमाई हो सकती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें